कुख्यात संतोष को दो राइफल व 36 जिंदा कारतुस के साथ एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
बिहार एसटीएफ ने दर्जनों मामले में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से दो राइफल्स व 36 जिंदा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी एसटीएफ के प्रेस रिलिज जारी कर दी................
- 7 मोबाईल व 30 हजार नकदी बरामद, पटना के खुसरूपुर इलाके से हुई गिरफ्तारी
केटी न्यूज/पटना
बिहार एसटीएफ ने दर्जनों मामले में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से दो राइफल्स व 36 जिंदा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी एसटीएफ के प्रेस रिलिज जारी कर दी। एसटीएफ ने बताया कि कि अपराधी संजय कुमार उर्फ संतोष डॉन पिता विरेन्द्र प्रसाद जो कि नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के खिदारचक गांव निवासी है।
उसके खिलाफ पटना जिले के खुसरूपुर में दर्जनों रंगदारी व लूट के मामले दर्ज है। गुप्त सूचना मिली कि खुसरूपुर थाना क्षेत्र के ही एक इलाके में छिपा हुआ है। वह किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। जिसके बाद एसटीएफ की टीम को मिशन पर लगाया गया।
जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई। संतोष डॉन के पास दो 3.15 रेगुलर राइफल, 36 जिंदा कारतुस,सात मोबाईल, नकदी 30,000 बरामद हुआ है। गिरफ्तारी के बाद उससे पुछताछ की जा रही है।