बम लगाकर रेलवे ट्रैक उड़ाया,बाल-बाल टला बड़ा हादसा,ट्रेनों का परिचालन बाधित

देश में रेल हादसों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।आए दिन कही न कही रेल के पटरी से उतरने का मामला सामने आते रहता है। ताजा मामला झारखंड के साहिबगंज का है।

बम लगाकर रेलवे ट्रैक उड़ाया,बाल-बाल टला बड़ा हादसा,ट्रेनों का परिचालन बाधित
Accident

केटी न्यूज़/झारखंड

देश में रेल हादसों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।आए दिन कही न कही रेल के पटरी से उतरने का मामला सामने आते रहता है। ताजा मामला  झारखंड के साहिबगंज का है।जहां असामाजिक तत्वों ने विस्फोटक लगाकर रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है।

ब्लास्ट के बाद रेलवे ट्रैक का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।धमाका इतना जोरदार था कि रेलवे ट्रैक का हिस्सा काफी दूर जाकर गिरा।इस घटना के बाद लालमटिया से फरक्का जाने वाली एमजीआर रेलवे लाइन पर हुई है। जिसके बाद इस रूट पर ट्रेनो का परिचालन बाधित हो गया है।बदमाशों ने साहिबगंज के बरहेट थाना क्षेत्र के रांगा घुट्टू गांव के पास इस वारदात को अंजाम दिया है। विस्फोटक लगाकर रेलवे ट्रैक के 470 सेंटीमीटर हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया है। ब्लास्ट के दौरान कोई ट्रेन इस ट्रैक पर नहीं थी, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रेलवे पुलिस और रेल अधिकारियों के अलावा झारखंड पुलिस की टीम भी पहुंची है और छानबीन जारी है। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। जांच के बाद ही यह पता चल सकेगा कि इस साजिश के पीछे आखिर किन लोगों का हाथ है। इसमें नक्सलियों का हाथ होने की भी आशंका जताई जा रही है।रेलवे की टीम ट्रैक को ठीक करने में जुट गई है