यूपी में सड़क दुर्घटना में बक्सर की युवती की मौत, बहन गंभीर

उत्तर प्रदेश बलिया जिला के चितबड़ागांव व नरही थाना के सीमा स्थित लखनुआं मोड़ परएक दर्दनाक हादसे में जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के रेंका गांव निवासी एक युवती की मौत हो गई है, जबकि उसकी सगी बहन की हालत गंभीर बनी हुई है। वही, उनकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

यूपी में सड़क दुर्घटना में बक्सर की युवती की मौत, बहन गंभीर

- बक्सर से चितबड़ा गांव जाने के क्रम स्कूटी को धक्का मार ट्रक फरार

केटी न्यूज/बक्सर

उत्तर प्रदेश बलिया जिला के चितबड़ागांव व नरही थाना के सीमा स्थित लखनुआं मोड़ परएक दर्दनाक हादसे में जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के रेंका गांव निवासी एक युवती की मौत हो गई है, जबकि उसकी सगी बहन की हालत गंभीर बनी हुई है। वही, उनकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। 

बताया जाता है कि दोनों दोपहर में अपने गांव से स्कूटी लेकर बलिया जाने के लिए निकली थी। जहा एक तेज गति ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार फरार हो गया। इस घटना में एक युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही, दूसरी युवती गम्भीर चोट लगने से बुरी तरह घायल हो गई। जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए बलिया ले जाया गया। दोनो स्कूटी सवार युवतियां बक्सर जिले की रहने वाली सगी बहन थी। इस घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार बक्सर जिला के सिकरौल थाना क्षेत्र के रेंका गांव के प्रदुमन उपाध्याय की दो पुत्रियां पूजा कुमारी 28 वर्ष व आरती कुमारी 26 वर्ष पटना में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वही, वह चितबड़ागांव यूपी से बीएड कर रही थी। जिसके लिए वह पटना से आकर गांव से अपना एडमिट कार्ड लेने चितबड़ागांव जा रही थी। लखनुवा मोड़ के पास  किसी अज्ञात ट्रक ने धक्का मार दी। जिससे पूजा कुमारी की मौत हो गई। वही, आरती कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही नरही थाना पुलिस पहुंची जहा घायल युवती को इलाज के लिए नरही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद  बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय बालिया रेफर कर दिया गया है। वही इस घटना की सूचना परिजनों को दी गई।

मृतका के परिजनों ने बताया की प्रद्युम्न उपाध्याय की तीन पुत्रियों में बड़ी पुत्री की शादी हो चुकी है इनकी दो पुत्रियां पूजा और आरती स्कूटी से चितबड़ागांव मोड़ स्थित महाविद्यालय पर बीएड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र लेने के लिए जा रही थी। लखनुआं मोड़ से जैसे ही आगे बढ़ी थी कि सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया और फरार हो गया।

सूचना पर नरही थाना पुलिस ने दोनों बहनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहीं पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने 108 एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया बलिया जातें समय रास्ते में ही पूजा ने दम तोड़ दिया। वही नरहीं थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कूटी को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गयी है। घटना की सूचना मिलते ही युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।इधर, नरही पुलिस मृतक युवती के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। घटना में भागे का पता लगाने में जुटी हुई है।