रास्ता चलते वृद्ध की हॉर्ट अटैक से मौत, बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव ले गए परिजन

रास्ता चलते वृद्ध की हॉर्ट अटैक से मौत, बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव ले गए परिजन

- सोमवार की दोपहर नया भोजपुर ओपी थाना के पास स्थित आरा मिल के पास की है घटना

केटी न्यूज/डुमरांव

कहा जाता है कि मौत का कोई ठिकाना नहीं, कब किसकी मौत आ जाए, यह कहा नहीं जा सकता है। यह सोमवार को नया भोजपुर में चरितार्थ हो गया। 70 वर्षीय एक वृद्ध रास्ता चलते चलते अचानक गिर पड़ा और उसके प्राण पखेरू उड़ गए। घटना दोपहर की है, मृतक राजेन्द्र मिश्र उर्फ तारक मिश्र ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के देवकुली गांव के रहने वाले थे।

वे सोमवार को अपने छोटे पुत्र हरेराम मिश्र के साथ नया भोजपुर स्थित चकबंदी कार्यालय आए थे। वहां से अपने गांव लौटने के दौरान वे जैसे ही पुराने एनएच 84 पर नया भोजपुर ओपी के पास स्थित आरा मशीन के पास पहुंचे कि अचानक अपना सीना पकड़ सड़क पर गिर पड़े। वे पसीना से तर बतर हो चुके थे और देखते ही देखते उनकी मौत हो गई। साथ खड़ा पुत्र कुछ समझता तथा मदद की गुहार लगाता तबतक उसके पिता इस दुनिया से चल बसे थे।

घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव अपने साथ लेकर चले गए। बताया जाता है कि मृतक अक्सर चकबंदी कार्यालय में आता था। उसके पांच पुत्रियां तथा तीन पुत्र थे। वह सभी की शादी कर चुका था।

वही, इस घटना के बाद जहां मृतक के घर में कोहराम मच गया वही उसकी अचानक मौत की चर्चा नया भोजपुर तथा आस पास के क्षेत्रों में हो रही थी। लोग यह कहते सुने गए कि मौत का कोई ठिकाना नहीं, कब किसकी आ जाए। नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि संभवतः हॉर्ट अटैक होने से उसकी मौत हुई है। उन्होंने कहा कि परिजन शव लेकर चले गए है।