टला हादसा, सेंडीगेट पर डंपर का हुआ ब्रेक फेल, कार व ई-रिक्शा से टकराई

टला हादसा, सेंडीगेट पर डंपर का हुआ ब्रेक फेल, कार व ई-रिक्शा से टकराई

टला हादसा, सेंडीगेट पर डंपर का हुआ ब्रेक फेल, कार व ई-रिक्शा से टकराई

केटी न्यूज/बक्सर / शुक्रवार को बक्सर सेंडिगेट के पास एक डंपर का अचानक ब्रेक फेल हो गया। जिस कारण वह बगल से गुजर रही एक कार में टक्कर मारने के बाद एक ई-रिक्शा से भी टकरा गई। घटना सुबह साढ़े नौ बजे की है। हालांकि, इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। लेकिन इस दौरान भयंकर जाम लग गया। जिसे हटाने में पुलिस के पसीने छूट गए थे। बताया जाता है कि सेंडिगेट के पास जिस वक्त यह दुर्घटना हुई उस वक्त वाहनों की लंबी कतार थी। संयोग से दो वाहनों से टकराने के बाद डंफर बंद हो गया। जिससे बड़ा हादसा नहीं हो सका। इधर इस घटना के बाद दोनों तरफ से वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। ज्योति चौक से गोलंबर तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगने से भयंकर जाम लग गया था। जिसे छुड़ाने में पुलिस को करीब दो घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान छोटे वाहन चालक तो दूसरे रास्ते से निकल जा रहे थे। लेकिन बड़े वाहनों को जाम से जूझना पड़ा। गौरतलब है कि जिस वक्त यह घटना हुई उस समय स्कूल कॉलेज जाने के साथ ही नौकरी पेशे वालों को भी अपने कार्यस्थल पर जाने की जल्दी थी। जबकि अहिरौली के पास आयोजित हो रहे सनातन संस्कृति समागम में भी भाग लेने के लिए विभिन्न मार्गों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे थे। उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस घटना के बाद देर क डंपर चालक व कार सवार तथा ई-रिक्शा वाले के बीच बकझक होते रही। डंपर चालक ने बताया कि अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया था। जिस कारण यह दुर्घटना हो गई। जबकि नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि दोनों वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। अभी तक किसी के द्वारा इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा कि वैसे पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।