एनएच पर पशुपालकों की मनमानी सड़क दुघर्टना में गई अधेड़ की जान

एनएच पर पशुपालकों की मनमानी सड़क दुघर्टना में गई अधेड़ की जान

- नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के चंदा गांव के पास की है घटना

- गाय से टकरा गई थी बाइक 

केटी न्यूज/ डुमरांव

गुरूवार को एनएच 84 पर नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के चंदा गांव के पास एक बाइक चालक सड़क पार कर रही गाय से टकरा गया। जिससे बाइक सवार युवक तथा उसके पीछे बैठे अधेड़ को गंभीर चोटे आई। राहगीरों के सहयोग से दोनों को प्रतताप सागर मेथोडिस्ट अस्पताल पहुंचाया गया। जहा प्राथमिक इलाज के बाद बाइक चालक की हालत स्थिर हो गई जबकि अधेड़ को गंभीर चोटें आई थी। उन्हें वहा से रेफर कर दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए बक्सर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक ऋषिकांत चौबे पिता स्व परशुराम चौबे उम्र 57 वर्ष डुमरांव थाना क्षेत्र के नंदन गांव के रहने वाले थे। वही जख्मी युवक उसी गांव का 25 वर्षीय गुड्डु सिंह है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों एक ही बाइक पर बैठ अपने गांव से बक्सर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक चंदा गांव के पास पहुंची कि रोड पर अचानक एक गाय क्रास करने लगी। जिससे बाइक की टकरा गई। दुर्घटना के बाद बाइक चालक व पीछे बैठे व्यक्ति सड़क पर गिर पड़े। आस पास में मौजूद लोगों द्वारा तत्काल उन्हें स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया। इलाज के दौरान ऋषिकांत की मौत होने के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। उनकी पत्नी सिंधु देवी तथा दोनों बेटो शशिभूषण व चंद्रभूषण का रो रोकर बुरा हाल था। इस घटना से ग्रामीण भी मायूश है। ग्रामीणों की मानें तो वे काफी मिलनसार थे। यही कारण है कि उनकी मौत से पूरा गांव मर्माहत हो गया है।