शादी में मातम: हल्दी रस्म अदायगी के दौरान गिरी दीवार दो मासूम समेंत 7 की दर्दनाक मौत, 22 की हालत गंभीर

शादी में मातम:  हल्दी रस्म अदायगी के दौरान गिरी दीवार दो मासूम समेंत 7 की दर्दनाक मौत, 22 की हालत गंभीर

केटी न्यूज/मऊ

मऊ जनपद के घोसी कोतवाली अन्तर्गत मोहल्ला कस्बा में हल्दी रस्म अदायगी के दौरान दीवार अचानक गिर गयी। इस दौरान रस्म में शामिल लगभग दो दर्जन महिलाएं और बच्चे मलबे में दब गये। जिसमें  5 महिलाओं और 2 बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दर्जन भर से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

वहीं स्थानीय लोगों की मदद से मलवे से महिलाओं और बच्चों को बाहर निकाला गया। आनन फानंन में सभी घायलो को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां से डाक्टरों ने हालत को गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल के रिफर कर दिया गया।

जिसमें से कुछ मरीजों को नगर के विभिन्न निजी अस्पतालों तथा अन्य शेष घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी का उपचार चल रहा है। वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। जानकारी के मुताबिक घोसी थाना क्षेत्र के मुहल्ला शम्सपुर मदापुर के निवासी राधेश्याम के घर हल्दी का कार्यक्रम चल रहा था। हल्दी के कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए उनके रिश्तेदारों का आवागमन काफी बढ़ गया था।

रास्ते के गली में एक नए मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हल्दी का कार्यक्रम चल रहा था जिस रास्ते से लोग आ रहे थे एक मकान की दीवार नई थी दीवार के पीछे बालू लगभग 10 फीट रखा हुआ था, जिसकी लोड से अचानक दीवार गिर गई। देखते ही देखते खुशी का माहौल गम में बदल गया और भीड़ एकत्रित हो गई।

  जिसमें लगभग दो दर्जन लोग चपेट में आ गए। जिसमें चंदा देवी पत्नी यशवंत कुमार चौरसिया, एनवी 03 पुत्री हर्ष राज श्रीवास्तव, पूनम शर्मा 42 पत्नी विजय शर्मा, माधव 07 पुत्र सतवान, पूजा उर्फ पारुल अग्रवाल 35 पत्नी गोवर्धन अग्रवाल, मीरा 40 पत्नी सुखदेव, सुशीला शर्मा 57 पत्नी राधेश्याम शर्मा की मौत हो गई। 

वही घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी आजमगढ़ मंडल अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी अरुण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे तत्काल मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल, प्रकाश नर्सिंग होम एवं फातिमा हॉस्पिटल में भर्ती घायलों का हाल-चाल लेते हुए उनका बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।