रणक्षेत्र बना मठिला बाजार, चटकी लाठियां, तीन जख्मी

रणक्षेत्र बना मठिला बाजार, चटकी लाठियां, तीन जख्मी
बाजार में लाठी लेकर मारपीट करते आरोपी

- छेड़खानी का केस दर्ज कराने पर दबंगो ने दिया है घटना को अंजाम

केटी न्यूज/ डुमरांव

मंगलवार की शाम कोरानसराय थाना क्षेत्र का मठिला गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था। हाथों में लाठियां व डंडे लिए करीब दर्जन भर लोग एक परिवार की बेरहमी से पिटाई कर रहे थे। उनका कसूरा बस इतना था कि करीब एक महीना पहले परिवार की एक लड़की के साथ आरोपी पक्ष के लड़के ने छेड़खानी किया था। जिस पर पीड़ित पक्ष ने एफआईआर दर्ज कराया था। इसी से खार खाए दबंगो ने मंगलवार की शाम इस घटना को अंजाम दिया है। मारपीट के दौरान करीब घंटा भर मठिला बाजार में अफरा तफरी मची रही। फुटपाथी दुकानदार अपनी अपनी दुकान छोड़ भाग खड़े हुए थे तो स्थायी दुकानदार भी शटर बंद करने को मजबूर हो गए थे।

हालांकि बाद में ग्रामीणों ने बीच बचाव कर पीड़ितों की जान बचाई। जख्मियों में महेन्द्र यादव, उसकी पत्नी तथा बेटी शामिल है। ग्रामीण सूत्रों की मानें तो छेड़खानी मामले में बीर बहादूर यादव को आरोपी बनाया गया था। इसी के प्रतिशोध में रामाकिशुन यादव, बीरबहादूर यादव, केदारनाथ यादव, श्रीभगवान यादव, मेघू यादव, तेगा यादव आदि ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद मठिला में गुटीय तनाव चरम पर है। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित पक्ष किसी तरह जान बचा थाना पहुंचने में सफल रहा था। हालांकि संवाद संप्रेषण तक मामला दर्ज नहीं हुआ था। कोरानसराय थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।