घरेलू विवाद में बहनोई ने साला को चाकू मार किया जख्मी, आरोपित गिरफ्तार
केटी न्यूज/नावानगर
घरेलू विवाद में कड़सर बस स्टैंड के पास एक बहनोई द्वारा अपने साले को बुला चाकू मारकर जख्मी करने की मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद आरोपित बहनोई को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार बहनोई दावथ थाना के नवाबगंज निवासी विक्रमा यादव बताया जाता है। इधर जख्मी साला अगियांव बाजार थाना क्षेत्र के बीरपुरा गांव निवासी दीपक यादव का इलाज सीएचसी नावानगर में कराया गया। इस संबंध में जख्मी की पत्नी रंजू देवी ने बहनोई पर मारपीट करने एवं चाकू मारकर जख्मी करने की आरोप लगाते हुए सोनवर्षा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
दर्ज प्राथमिकी में रंजू ने बताया है कि आरोपी बहनोई बिक्रमा यादव अपनी पत्नी मानती देवी के साथ बीरपुरा आए हुए थे। किसी बात को लेकर आरोपी बहनोई अपने पत्नी के साथ मारपीट कर रहे थे। जिसपर मेरे पति द्वारा विरोध जताते हुए बीच बचाव किया गया।
जिसके बाद आरोपी बहनोई बीरपुरा से कड़सर बस स्टैंड आ गए। जिसके मेरे पति को फोन कर बस स्टैंड बुलाए। जहां मेरे पति को चाकू मारकर बहनोई द्वारा जख्मी कर दिया गया।
इस संबंध में सोनवर्षा ओपीध्यक्ष निशा रानी ने बताया कि कडसर बस स्टैंड के पास बहनोई द्वारा अपने साले को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया है। जख्मी के पत्नी द्वारा दी गई आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। आरोपी बहनोई को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है।