इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने में तीन गिरफ्तार

इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने में तीन गिरफ्तार

- वीडियो बनाने के लिए प्रयुक्त एक एयरगन और दो मोबाइल बरामद

केटी न्यूज/आरा

जिले के कृष्णगढ़ ओपी पुलिस ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने के आरोप में तीनों युवकों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। जिसके बाद वीडियो वायरल होने पर एसपी के आदेश पर कार्रवाई की गयी। गिरफ्तार आरोपितों में दो सगे भाई भी शामिल हैं।

पुलिस ने उनके पास से वीडियो बनाने में इस्तेमाल एयरगन और मोबाइल भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपितों में कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के झोंकीपुर गांव निवासी बालेश्वर महतो के पुत्र अरविंद कुमार उर्फ सूरज, पवन कुमार सिंह और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नागोपुर गांव निवासी शिवजी साह‌ का पुत्र कृष्णा साह है। 

एसपी प्रमोद कुमार यादव ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि बुधवार की रात आठ बजे सूचना मिली कि झोंकीपुर गांव में कुछ लोगों द्वारा सम्प्रदाय विशेष से कुछ संबंधित गलत वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है। उस वीडियो से इलाके में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका है। उस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते मामले के सत्यापन और उसमें शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित की गयी‌‌। उसके बाद टीम ने

तत्काल छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से वीडियो में इस्तेमाल एक एयरगन और दो मोबाइल भी बरामद की गई है। इस मामले में आर्म्स एक्ट व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। टीम में कृष्णगढ़ ओपी इंचार्ज विवेक कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।‌