क्लास रूम को प्रिंसिपल ने बनाया 'स्विमिंग पूल'
कन्नौज से एक वीडियो वायरल हो रहा है।क्लासरूम में बने स्विमिंग पूल में बच्चे नहाते दिखाई दे रहे हैं।
केटी न्यूज़/दिल्ली
कन्नौज से एक वीडियो वायरल हो रहा है।क्लासरूम में बने स्विमिंग पूल में बच्चे नहाते दिखाई दे रहे हैं।यह वीडियो उमर्दा ब्लॉक के महसौनापुर क्षेत्र के मॉडल प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है।गर्मी और खेती समेत कई कारणों से इन दिनों बड़ी संख्या में छात्र स्कूल नहीं पहुंच रहे।इसके बाद प्रिंसिपल ने एक आईडिया लगाया और सीमित संसाधनों से ही बच्चों के लिए स्विमिंग पूल बनवा दिया।छात्रों को स्कूल तक लाने के लिए प्रिंसिपल ने गजब का जुगाड़ लगाया गया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो में स्कूल के एक क्लास में पानी भर दिया गया और बच्चों को उसमें मौज मस्ती करने की छूट दे दी गई।स्कूल के प्रिंसिपल वैभव सिंह राजपूत ने कहा कि इससे स्कूल आने वाले छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है।प्रिंसिपल के इस कदम से बच्चों की खुशी देखने लायक है।
इसी मुद्दे पर स्कूल प्रिंसिपल ने कहा कि हम सभी ने बैठकर विचार किया कि ऐसा क्या किया जा सकता है।जिससे बच्चे आकर्षित हो।इसके बाद ही स्विमिंग पूल बनाने का आइडिया आया।जिससे बच्चे गर्मी से राहत पा सकें और स्कूल के लिए खुशी खुशी आ सकें।हमारा प्लान काम कर गया।बच्चों की संख्या में काफी इज़ाफ़ा हुआ है।