निजी अल्ट्रासाउंड में जांच कराने आई महिला से दुर्व्यवहार

शहर के एक निजी अल्ट्रा साउंड में सोमवार को जांच कराने आई एक महिला मरीज के साथ अल्ट्रा साउंड कर्मियों द्वारा छेड़खानी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि, पीड़िता ने इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन घटना के बाद उक्त अल्ट्रा साउंड पर देर तक हंगामा होते रहा।

निजी अल्ट्रासाउंड में जांच कराने आई महिला से दुर्व्यवहार

केटी न्यूज/डुमरांव

शहर के एक निजी अल्ट्रा साउंड में सोमवार को जांच कराने आई एक महिला मरीज के साथ अल्ट्रा साउंड कर्मियों द्वारा छेड़खानी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि, पीड़िता ने इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन घटना के बाद उक्त अल्ट्रा साउंड पर देर तक हंगामा होते रहा।

जानकारी के अनुसार शहर के रिहायशी इलाके में स्थित उक्त अल्ट्रा साउंड पर दोपहर में एक महिला जांच कराने आई थी। वह, जब जांच के लिए अंदर गई तो थोड़े देर बाद ही बाहर निकल शोर गुल मचाने लगी। इस दौरान वहां भीड़ इकट्ठा हो गई थी।

हालांकि, पीड़िता द्वारा इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की गई है। डुमरांव थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने कहा कि ऐसी कोई शिकायत पुलिस के पास नहीं आई है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वही, इस घटना के बाद शहर में संचालित अल्ट्रा साउंड सेंटरों पर सवाल खड़े होने लगे है।