ब्रह्मपुर में सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार युवक जख्मी, इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर रघुनाथपुर मार्ग पर रक्षा नगर स्थित एक कृषि फार्म हाउस के पास अज्ञात वाहन के धक्के से एक साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।

ब्रह्मपुर में सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार युवक जख्मी, इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत

- ब्रह्मपुर रघुनाथपुर रोड में रक्षा नगर के पास की है घटना, राजमिस्त्री का काम करता था मृतक, पसरा मातम

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर 

स्थानीय थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर रघुनाथपुर मार्ग पर रक्षा नगर स्थित एक कृषि फार्म हाउस के पास अज्ञात वाहन के धक्के से एक साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। राहगीरों द्वारा आनन-फानन में डायल 112 की मदद से उसे इलाज के लिए रघुनाथपुर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया, लेकिन बक्सर ले जाने के दौरान रास्ते ही उसने दम तोड़ दिया।मृतक की पहचान ब्रह्मपुर वार्ड 13 निवासी स्व. महेन्द्र यादव के 45 वर्षीय पुत्र उमेश यादव के रूप में हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजमिस्त्री का काम करता था तथा हर दिन की भांति सुबह करीब सवा पांच बजे अपने घर से साइकिल से रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन जा रहा था। वहां से वह टेªन पकड़ मजदूरी के लिए अपने निर्धारित स्थल पर जाने वाला था। लेकिन, जैसे ही वह रक्षा के नगर के पास स्थित कृषि फार्म हाउस के पास पहुंचा कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

लगभग अचेतावस्था में राहगीरों तथा मार्निंग वॉक करने वाले युवाओं ने तत्काल इसकी जानकारी डायल 112 की टीम को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहंुची तथा उसे उठा रघुनाथपुर सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद बक्सर ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वही, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। 

राजमिस्त्री का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था मृतक

ग्रामीण सूत्रों की मानें तो मृतक के दो पुत्र व दो पुत्रिया है। वह राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार पर दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया। घटना के बाद से पत्नी फूलपतिया देवी, पुत्र मोहन, दीपक, पुत्री पूनम, नेहा, भतीजा गुड्डु यादव समेत पूरे परिवार को रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनाे के क्रंदन चित्कार से आस पास का माहौल गमगीन हो गया था। पड़ोसी तथा रिश्तेदार किसी तरह उन्हें संभालने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पूरे दिन पीड़ित परिवार के घर से रोने-चिखने की आवाजे आती रही।

अपै्रल में करने वाला था बेटी की शादी

बता दंे कि मृतक की पुत्री पूनम कुमारी का इसी वर्ष अप्रैल महीना में शादी होने वाली थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। उमेश पुत्री की शादी के लिए कड़ी परिश्रम कर रहा था, ताकी बिटिया के हाथ पीले करने में उसे किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। चारों तरफ खुशी का माहौल था। लेकिन, एक झटके में ही यह खुशी मातम में बदल गई है। बेटी पूनम के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था। 

इस घटना के बाद चेयरमैन प्रतिनिधि राकेश महतो, उप चेयरमैन प्रतिनिधि विक्की सिंह, वार्ड पार्षद राहुल केला, दिनेश यादव, जितेंद्र यादव, अनिल यादव,पका यादव, धीरज अकेला, संजय यादव, टाना यादव आदि ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। वही, ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है।