अकालूपुर पुलिया से नीचे गिरी ब्रम्हपुर सीडीपीओ की वाहन, बाल-बाल बची

अकालूपुर पुलिया से नीचे गिरी ब्रम्हपुर सीडीपीओ की वाहन, बाल-बाल बची

अनुमंडल में आयोजित बैठक में भाग लेने चक्की से आ रही थी डुमरांव:

केटी न्यूज/डुमरांव

स्थानीय थाना क्षेत्र के अकालूपुर सड़क को जोड़ने वाली पुलिया से ब्रम्हपुर सीडीपीओ का वाहन अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। जिसमें सवार ब्रम्हपुर सीडीपीओ रत्ना कुमारी और चालक गौरव कुमार मामूली रूप से जख्मी हो गये। सीडीपीओ अपने वाहन से चक्की से डुमरांव अनुमंडल मुख्यालय में आयोजित एक बैठक में शामिल होने डुमरांव आ रही थी।

हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक महकमे में अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में राहगीरों की मदद से जख्मी सीडीपीओ और चालक को अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में दोनों इलाजरत हैं। इस मौके पर एसडीओ राकेश कुमार, नप के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार, प्रधान सहायक दुर्गेश सिंह,

उप सहायक बजेंद्र राय सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और जख्मियों से जानकारी ली। बताया जाता है कि करीब दो सौ वर्ष पहले कई गांवों को जोड़ने के लिए अकालूपुर पुलिया के निर्माण अंग्रेजों के शासनकाल में हुआ था। पुलिस से बचने के लिए पिछले दिनों से

ओवरलोडिंग बालू लदें ट्रकों की आवाजाही शुरू हुई और पुलिया जर्जर हो गयी और इसका रेलिंग भी टूट गया। इस खतरनाक पुलिया से आवागमन करना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया हैं। आसपास के ग्रामीणों ने इस पुलिया की मरम्मत को लेकर अनुमंडल प्रशासन से गुहार लगायी हैं।