टुड़ीगंज स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

दानापुर-डीडीयू रेलखंड के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन के समीप टेªन से गिर एक युवक की मौत हो गई है। घटना बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे डाउन लाइन की है। इसकी जानकारी मिलते ही कृष्णाब्रह्म थाने की डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची तथा उसे उठाकर डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

टुड़ीगंज स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म

दानापुर-डीडीयू रेलखंड के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन के समीप टेªन से गिर एक युवक की मौत हो गई है। घटना बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे डाउन लाइन की है। इसकी जानकारी मिलते ही कृष्णाब्रह्म थाने की डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची तथा उसे उठाकर डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उसके पॉकेट में मिले आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने उसकी शिनाख्त झारखंड के गोडा जिला के लमतिया थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा सिमरा गांव निवासी स्व. भईया हेम्ब्रम के 29 वर्षीय पुत्र मनोज हेम्ब्रम के रूप में की। पुलिस ने उसके मोबाईल से ही उसके स्वजनों से संपर्क स्थापित कर इस घटना की जानकारी दी तथा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार वह गुजरात में मजदूरी करता था तथा उसके परिवार के अन्य सदस्य भागलपुर में रहते है। वह गुजरात से भागलपुर जा रहा था, लेकिन टुड़ीगंज स्टेशन को पार करने के दौरान पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के समीप वह अचानक टेªन से गिर गया। आशंका जताई जा रही है कि गेट पर बैठ यात्रा करने के कारण यह हादसा हुआ है। कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि स्वजनों के आने पर शव उन्हें सौंप दिया जाएगा।