बक्सर: खड़ी ट्रक से टकराई तेज रफ्तार डंपर, इलाज के दौरान चालक की मौत

सोमवार की सुबह नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के एनएच 922 पर स्थानीय सब्जी मंडी के पास एक भीषण हादसे में गंभीर रूप से जख्मी डंपर चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया है

बक्सर:  खड़ी ट्रक से टकराई तेज रफ्तार डंपर, इलाज के दौरान चालक की मौत

- दुर्घटना के बाद स्टेयरिंग पर फंस गया था चालक, दो घंटे की मशक्कत के बाद प्रशासनिक टीम ने निकाला

- एनएच 922 पर नया भोजपुर सब्जी मंडी के पास की है घटना 

केटी न्यूज/डुमरांव

सोमवार की सुबह नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के एनएच 922 पर स्थानीय सब्जी मंडी के पास एक भीषण हादसे में गंभीर रूप से जख्मी डंपर चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के स्व. रामदुलार यादव के 50 वर्षीय पुत्र सुभाष यादव के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार वह अपनी डंपर लेकर पटना की तरफ से आ रहा था। इसी दौरान एनएच 922 पर नया भोजपुर सब्जी मंडी के पास बालू लदी एक ट्रक तकनीकी खराबी के चलते सड़क के दाहिने साइड खड़ी थी। इधर तेज रफ्तार से चल रही डंपर एक बाइक चालक को बचाने में अचानक अनियंत्रित हो सामने खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया। दुर्घटना के समय डंपर की स्पीड बहुत अधिक थी, जिस कारण उसका केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा चालक स्टेयरिंग पर ही फंस गया।

इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में डायल 112, एनएचएआई तथा अग्निशामन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। खुद ओपी प्रभारी अपने हाथों स्टेयरिंग को तोड़ उसे बचाने का प्रयास करने लगे। लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो बाद में गैस कटर मंगवाया गया। करीब दो घंटे के रेस्क्यू के बाद उसे गैस कटर से काट बाहर निकाल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां, इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हालांकि, स्टेयरिंग पर फंसे होने के दौरान उसकी हालत सामान्य बनी हुई थी।

अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसें के डर से अचानक उसका हॉर्ट फेल हो गया, जिस कारण मौत हो गई। इस घटना के बाद एनएच 922 के दक्षिणी लेन पर करीब ढाई घंटे तक परिचालन बाधित था तथा गाड़ियों की लंबी लाईन लग गई थी। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जैसे ही जानकारी मिली तत्काल मौके पर पहुंच स्टेयरिंग में फंस चालक को काफी मशक्कत के बाद निकाल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।