गाजीपुर सीट पर मतदाता दिखे उत्साहित, चंदौली में 14.88 और बलिया में 13.14% तक सुबह रही वोटिंग

अंतिम चरण के मतदान में गाजीपुर लोकसभा सीट पर शनिवार को लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही महिला-पुरूष मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई थी।

गाजीपुर सीट पर मतदाता दिखे उत्साहित, चंदौली में 14.88 और बलिया में 13.14% तक सुबह रही वोटिंग
वोटिंग
  • गाजीपुर लोकसभा चुनाव : मतदान के प्रथम चक्र में राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रत्याशी ने डाले वोट

 

  • जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कर जनपदवासियों को किया जागरूक

 

  • अफसर व नेताओं ने सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिंचवाया

 

केटी न्यूज़/गाजीपुर

लोकसभा चुनाव के 7वें और आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश में 11 जिलों की 13 सीटों पर शनिवार को मतदान होगा।इस बीच अंतिम चरण के मतदान में गाजीपुर लोकसभा सीट पर शनिवार को लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही महिला-पुरूष मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई थी। इस दौरान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मतदान कर सेल्फी पॉइंट पर अपना फोटो खिंचवाया। इनके साथ ही भाजपा उम्मीदवार पारसनाथ राय, राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

सदर विधानसभा क्षेत्र में कहीं बुजुर्ग तो कहीं विकलांग मतदान के लिए घर से निकले थे। भाग संख्या -134 अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला सकरताली बूथ पर तीन पीढ़ियां एक साथ मतदान करते नजर आई। यह देख लोग उत्साह से भर उठे। जिधर देखिए उधर लोगों में मत डालने को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा था। खासकर युवा एवं युवतियों में जो पहली बार मतदान देने गए थे उन वोटरों में खुशी का एहसास सबसे अलग था।

प्रथम चक्र में सुबह मतदान करने वाले जनप्रतिनिधियों की बात करें तो जमानिया तहसील अंतर्गत बूथ संख्या 106 राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत ने अपने पति अवधेश बलवंत के मत डाले। पति पत्नी ने सेल्फी पॉइंट पर फोटो भी खिंचवाया। राज्यसभा सांसद के सुबह बूथ पर पहुंचकर वोट डालने के बाद महिलाओं एवं क्षेत्रवासियों में मत डालने को लेकर काफी उत्साह रहा। 

उधर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पारसनाथ राय ने अपने पैतृक ग्राम सिखड़ी बूथ पर मतदान किया। भाजपा प्रत्याशी ने मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि जनपद में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बेहतर मतदान चल रहा है।इस दौरान बातचीत में काफी उत्साहित रहे और 400 पर के नारे को बुलंद किया।जनपद गाजीपुर में अंतिम चरण के चुनाव की प्रथम चक्र में 7:00 से 9.00 बजे तक का चंदौली का वोट प्रतिशत 14.88% रहा है।वहीं अभी तक बलिया में वोटिंग 13.14% हुई है।