सड़क दुर्घटना में जख्मी किशोर की इलाज के दौरान मौत, दो अन्य जख्मी
स्थानीय थाना क्षेत्र के खरहाटांड़ कोनाटी के पास सोमवार की रात सड़क दुर्घटना में तीन किशोर जख्मी हो गए, जिनमें एक की मौत इलाज के दौरान हो गई। जबकि दो अन्य जख्मी इलाजरत है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पास्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। मृतक सिमरी थाना क्षेत्र के नगरपुरा गांव निवासी श्याम मुरारी राम का 15 वर्षीय पुत्र राजू कुमार है,
- सिमरी थाना क्षेत्र के खरहाटांड़ कोनाटी के पास की है घटना, जांच में जुटी पुलिस
केटी न्यूज/सिमरी
स्थानीय थाना क्षेत्र के खरहाटांड़ कोनाटी के पास सोमवार की रात सड़क दुर्घटना में तीन किशोर जख्मी हो गए, जिनमें एक की मौत इलाज के दौरान हो गई। जबकि दो अन्य जख्मी इलाजरत है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पास्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। मृतक सिमरी थाना क्षेत्र के नगरपुरा गांव निवासी श्याम मुरारी राम का 15 वर्षीय पुत्र राजू कुमार है, जबकि जख्मियों में उसी गांव कके अशोक चौरसिया का पुत्र अंश कुमार व सचिन कुमार शामिल है। हालांकि, इनका इलाज कहां हो रहा है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।
मृतक के पिता ने बताया कि सोमवार की शाम अंश ही किसी मांगलिक कार्यक्रम का हवाला दे मेरे पुत्र को अपने साथ ले गया था। रात करीब नौ बजे मुझे किसी ने सूचना दी कि आपका पुत्र खरहाटांड़ कोनाटी के पास अचेत पड़ा है। इस सूचना पर जब मैं वहां पहुंचा तो देखा कि मेरा पुत्र बेहोशी की हालत में है तथा उसके साथ गए दोनों किशोर गायब है। इसके बाद हमलोग उसे इलाज के लिए लेकर सिमरी सीएचसी आए, जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से पीड़ित परिवार को रो रोकर बुरा हाल है।
सिमरी थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि अज्ञात वाहन चालक ने इस घटना को अंजाम दिया है।