एनएच 922 पर मृत पड़ा मिला वृद्ध, पोस्मार्टम के लिए शव भेज जांच में जुटी पुलिस
मंगलवार की दोपहर एक वृद्ध की मौत पुलिस तथा लोगों के लिए पहेली बन गई। नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के महाराजा कोठी के पास एनएच 922 पर उसकी अचानक मौत हो गई थी, उसकी बाइक भी शव के पास ही पड़ी थी। उसके शरीर पर न तो जख्म के निशान थे और न ही बाइक क्षतिग्रस्त हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि एनएच पर शायद अचानक अपने सामने किसी बड़े वाहन को देख उसे हार्ट अटैक आ गया होगा।
- मंगलवार की दोपहर नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के महाराजा कोठी के पास की है घटना, ब्रह्मपुर विधायक का रिश्तेदार बताया जा रहा है मृतक
केटी न्यूज/डुमरांव
मंगलवार की दोपहर एक वृद्ध की मौत पुलिस तथा लोगों के लिए पहेली बन गई। नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के महाराजा कोठी के पास एनएच 922 पर उसकी अचानक मौत हो गई थी, उसकी बाइक भी शव के पास ही पड़ी थी। उसके शरीर पर न तो जख्म के निशान थे और न ही बाइक क्षतिग्रस्त हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि एनएच पर शायद अचानक अपने सामने किसी बड़े वाहन को देख उसे हार्ट अटैक आ गया होगा।
मृतक की पहचान तिलक राय के हाता ओपी क्षेत्र के बड़का राजपुर गांव निवासी 65 वर्षीय रघुनाथ चौधरी पिता स्व. नगीना चौधरी के रूप में हुई है। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक शंभूनाथ यादव का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपनी बाइक जिसका नंबर बीआर 44 सी 3872 से कही जा रहे थे, इसी दौरान अचानक महाराजा कोठी के पास किसी अज्ञात कारण से उनकी मौत हो गई है। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजन दौड़े भागे घटना स्थल पर पहुंचे तथा शव को देख विलाप कर उठे।
नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकता है। उन्होंने कहा कि मृतक के शरीर पर किसी तरह के जख्म के निशान नहीं मिले है।