भ्रामक सूचना के दौर में तथ्य-जांच और नैतिक पत्रकारिता की जरूरत - डीडीसी
समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में रविवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2025 के अवसर पर जिले स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी ने की। दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। इस वर्ष राष्ट्रीय प्रेस दिवस का विषय “बढ़ती भ्रामक सूचना के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा” निर्धारित किया गया था।

केटी न्यूज/बक्सर
समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में रविवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2025 के अवसर पर जिले स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी ने की। दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। इस वर्ष राष्ट्रीय प्रेस दिवस का विषय “बढ़ती भ्रामक सूचना के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा” निर्धारित किया गया था।
उप विकास आयुक्त ने अपने संबोधन में प्रेस और मीडिया की लोकतांत्रिक व्यवस्था में भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और सशक्त प्रेस किसी भी लोकतांत्रिक समाज की रीढ़ होती है। मीडिया जहां जनमानस को जागरूक करती है, वहीं शासन-प्रशासन और जनता के बीच सेतु का काम भी करती है।
उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में गलत और भ्रामक सूचनाएं तेजी से फैलती हैं, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था, सामाजिक सद्भाव और लोकतांत्रिक संरचना पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे समय में पत्रकारों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि वे तथ्य-जांच, विश्वसनीय स्रोतों पर आधारित रिपोर्टिंग और नैतिक पत्रकारिता को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि समाज का भरोसा ही प्रेस की सबसे बड़ी पूंजी है, जिसे हर कीमत पर बनाए रखना जरूरी है।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि बक्सर जिले के विकास में मीडिया की अहम भूमिका है। उन्होंने पत्रकारों से जिले की सकारात्मक और प्रेरणादायक सफलताओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का आग्रह किया, ताकि बक्सर का नाम और अधिक उज्ज्वल हो सके।कार्यक्रम का संचालन जिला जन संपर्क पदाधिकारी ने किया। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के बावजूद प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की महत्ता निरंतर बढ़ रही है। इस अवसर पर विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकारों ने भी अपने विचार रखे।
मीडिया प्रतिनिधियों ने जिले में बने प्रेस क्लब को नियमानुसार संचालित कराने और जिले में प्रत्येक माह नियमित रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने का प्रस्ताव उप विकास आयुक्त के समक्ष रखा।कार्यक्रम में जिला जन संपर्क पदाधिकारी बक्सर सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
