पांच दिनों चला आ रहा धरना कार्यक्रम समझौता के बाद समाप्त

बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर नगर की स्वयं शक्ति संस्था ने विगत पांच दिनों से राजगढ़ चौक पर धरना दे रहा था। इस धरने को लेकर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता काफी बेचौन थे। धरने को तोड़वाने को लेकर उन्होंने धरनार्थियों से कईबार बात की, लेकिन बात नहीं बनी। पांचवें दिन यानि शुक्रवार को देर रात विधायक अजीत कुमार सिंह, बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, विद्धुत कार्यपालक अभियंता धरनार्थियों से वार्ता शुरू किया।

पांच दिनों चला आ रहा धरना कार्यक्रम समझौता के बाद समाप्त

-- सात सूत्री मांग को लेकर नगर की स्वयं शक्ति संगठन ने धरना शुरू किया फिर भूख हड़ताल में बदल गया

केटी न्यूज/डुमरांव   

बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर नगर की स्वयं शक्ति संस्था ने विगत पांच दिनों से राजगढ़ चौक पर धरना दे रहा था। इस धरने को लेकर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता काफी बेचौन थे। धरने को तोड़वाने को लेकर उन्होंने धरनार्थियों से कईबार बात की, लेकिन बात नहीं बनी। पांचवें दिन यानि शुक्रवार को देर रात विधायक अजीत कुमार सिंह, बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, विद्धुत कार्यपालक अभियंता धरनार्थियों से वार्ता शुरू किया।

वार्ता के दौरान धरनार्थियों ने कहा की हमारी जो सात सूत्री मांग है, जबतक उसे पूरा नहीं किया जाता है, तबतक कोई स्म्झौता नहीं होगा। फिर विधायक ने धरनार्थियों को समझाया की आपकी डिमांड को हर हाल में विभाग पूरा करेगा। बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता ने भी कहा की हमें समय दीजिये सारी मांगों को पूरा किया जाएगा। धरना पर बैठे सर्वेश पांडेय ने कहा कि यही बात आप लिखकर दीजिये तो हमलोग धरना समाप्त कर देंगे।

इस पर विधायक ने पहल करते हुए कहा कि जब आपकों इनकी उचित मांगों को पूरा करने की बात कह ही रहे हैं तो उसे लिखकर देने में क्या परेशानी है। फिर उन्होंने मौके पर उपस्थित बीडीओ से कहा की कार्यपालक अभियंता से लिखित एग्रीमेंट होने के बाद धरना समाप्त करा दीजियेगा, फिर विधायक जरूरी कार्य से वहां से चले गए। विधायक के चले जाने के बाद बीडीओ बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता पर एग्रीमेंट करने का दबाव बनाने लगे। इधर धरनार्थी बगैर एग्रीमेंट का किसी का सुनने वाले नहीं थे। फिर धरनार्थियों को कहा गया की मुख्य जो चार एजेंडा हैं, उसे लिखकर दीजिये, जिस पर समझौता किया जा सके।

फिर धरनार्थियों ने समझौता के लिये जो पत्र बनाया उसमें पहला मांग यह था कि सोमवार से तार बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, इसके पहले साइट पर तार को गिराया जाएगा। फिर समझौता में यह भी शामिल किया गया कि 31 दिसंबर तक जो भी मांगे हैं, उसे पूरा कर दिया जाएगा, फिर नगरवासी नये साल का जश्न मनाएंगे। नगरवासियों की यह बराबर शिकायत रहती है कि जो विभाग द्वारा टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है,

उसका कोई मतलब नहीं रहता है, इसे कारगर बनाया जाए। इस बात को कार्यपालक अभियंता ने समझौता करते हुए कहा कि इसे शीघ्र आम लोगों के लिये जारी कर दिया जाएगा। फोन पर जो भी समस्या को बताया जाएगा, उसका तत्काल निदान के लिये कर्मी वहां पहुंच सही कर देंगे। फिर समझौता हुआ की शहर में जो भी समस्या है

उसे दूर कर दिया जाएगा। समझौता करने के बाद धरनार्थियों ने कहा कि 31 दिसंबर तक कार्य पूरा नहीं हुआ था तो नये साल के 1 जनवरी 2026 से धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा, जो इससे भी बड़े पैमाने पर किया जाएगा। समझौता के समय देर रात तक आम नागरिक भी जुड़े रहे और इसका तालियों के साथ समर्थन करते हुए खुशी मनाई।