मजदूर दिवस के अवसर पर 50 समाजसेवियों ने किया रक्तदान
- रेडक्रास की तरफ से छठिया पोखरा स्थित रेडक्रस उप शाखा में लगाया गया था रक्तदान शिविर
केटी न्यूज/डुमरांव
मजदूर दिवस के अवसर पर रेडक्रस सोसाईटी की तरफ से नगर के छठिया पोखरा स्थित एक चिकित्सालय में शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में का उद्घाटन एसडीओ राकेश कुमार ने किया। शिविर में शिक्षविद से लेकर समाजसेवी अपना रक्तदान करने के लिए आतुर दिखे। कुल 25 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर लगाने में रेडक्रस उप शाखा सचिव डॉ. बालेश्वर सिंह की अहम भूमिका रही।
अपने संबोधन के दौरान एसडीओ ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। आप रक्त देकर किसी जिंदगी को बचाते हैं। वहीं मौके पर पहुंचे रेडक्रास के जिला सचिव श्रवण कुमार ने कहा कि आप रेडक्रस से जुड़ मानवता की सेवा कर सकते हैं। वहीं डॉ. बालेश्वर सिंह ने कहा कि रक्तदान शिविर में हमारे सदस्यों की भूमिका काफी सराहनीय रही। उन्होंने स्वयं रक्तदान किया ही और समाजिक लोगों को भी इसके लिए उत्प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम का सफल बनाने में और रक्तदान करने में जदयू नेत्री प्रीति पटेल, मनीष कुमार शशि, अजय राय, अजय कुमार, पशुपतिनाथ, अफरोज खां, राजेश कुमार, धीरेन्द्र कुमार, प्रेम प्रकाश, मिथलेश कुमार, रमाशंकर राय, अनीता देवी, अक्षरा सिंह, राजू सिंह, द्वारिका नाथ, दीपक तिवारी, शत्रुघ्न प्रसाद,
बिमलेश कुमार पांडेय, प्रेमचंद्र कसेरा, आशुतोष त्रिपाठी, डॉ. बीएल प्रवीण, अशोक कुमार, जयशंकर, धीरज कुमार, उमेश कुमार राम, जदयू नेता संजय सिंह सहित अन्य शामिल थे। तकनीसियन टीम में सुनील कुमार, मुकेश कुमार, संतोष सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। रेडक्रस सोसाईटी के जिला सचिव ने सभी का अभार व्यक्त किया।