चंदन पेड़ की चोरी मामले में लोजपा रामविलास की टीम डीएम को सौंपा मांग पत्र
बक्सर के नाथ बाबा मंदिर परिसर से चोरी हुए चंदन के दो कीमती पेड़ मामले में लोजपा रामविलास का एक शिष्टमंडल ने डीएम को ज्ञापन सौंप इस साजिश का पर्दाफाश करने तथा उक्त परिसर समेत जिला मुख्यालय की सुरक्षा पुख्ता करने की मांग की है।
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर के नाथ बाबा मंदिर परिसर से चोरी हुए चंदन के दो कीमती पेड़ मामले में लोजपा रामविलास का एक शिष्टमंडल ने डीएम को ज्ञापन सौंप इस साजिश का पर्दाफाश करने तथा उक्त परिसर समेत जिला मुख्यालय की सुरक्षा पुख्ता करने की मांग की है। इसके पूर्व युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय तथा जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने मंदिर परिसर पहुंच स्थिति का जायजा लिया।

जिलाध्यक्ष अखिलेश ने इस मामले में एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि लोजपा (आर) के सुप्रिमो व केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उनके निर्देश पर ही लोजपा की टीम निरीक्षण करने गई थी। उन्होंने इसे घटना पर दुख जताते हुए कहा कि चोरों ने लोगों के आस्था से खिलवाड़ किया है। इसकी रिपोर्ट केन्द्रीय मंत्री को सौंपी जाएगी।

