तिलक राय के हाता पुलिस ने तोड़ी गौ तस्करों की कमर, पिकअप से 5 मवेशी मुक्त

तिलक राय के हाता थाना पुलिस ने गौ तस्करी के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए तस्करों के मंसूबों पर करारा प्रहार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस सटीक कार्रवाई में पुलिस ने एक पिकअप वाहन से चार गाय और एक बछड़े को मुक्त कराया, जिन्हें अमानवीय तरीके से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। मौके से चालक सह तस्कर को गिरफ्तार कर पूरे नेटवर्क की परतें खोलने की दिशा में जांच शुरू कर दी गई है।

तिलक राय के हाता पुलिस ने तोड़ी गौ तस्करों की कमर, पिकअप से 5 मवेशी मुक्त

केटी न्यूज/सिमरी

तिलक राय के हाता थाना पुलिस ने गौ तस्करी के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए तस्करों के मंसूबों पर करारा प्रहार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस सटीक कार्रवाई में पुलिस ने एक पिकअप वाहन से चार गाय और एक बछड़े को मुक्त कराया, जिन्हें अमानवीय तरीके से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। मौके से चालक सह तस्कर को गिरफ्तार कर पूरे नेटवर्क की परतें खोलने की दिशा में जांच शुरू कर दी गई है।थानाध्यक्ष पूजा कुमारी को सूचना मिली थी कि मानिकपुर के रास्ते एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से मवेशियों की ढुलाई की जा रही है।

सूचना मिलते ही उन्होंने बिना समय गंवाए रणनीति बनाई और पुलिस टीम के साथ स्वयं मोर्चा संभाला। मानिकपुर के समीप घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका गया। तलाशी के दौरान पिकअप में ठूंस-ठूंस कर लादी गई चार गाय और एक बछड़ा बरामद हुआ, जिनकी हालत देखकर तस्करी की क्रूर सच्चाई सामने आ गई।पुलिस ने वाहन चालक मिथिलेश कुमार, निवासी सिमरी, को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने गौ तस्करी में संलिप्तता स्वीकार की है।

बरामद मवेशियों को तत्काल आदर्श गौशाला भेजकर सुरक्षित किया गया, जहां उनका उपचार और देखभाल सुनिश्चित की जा रही है।थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गौ तस्करी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, साथ ही तस्करी के पीछे सक्रिय नेटवर्क की गहन जांच चल रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप है और स्थानीय लोगों ने इसे कानून की सख्ती का मजबूत संदेश बताया है।