रघुवंश पाठक के डेरा गांव से कट्टा बरामद, आरोपित फरार
- कुछ दिन पूर्व आरोपित ने शोसल मीडिया पर डाला था कट्टा का वीडियो, संज्ञान ले पुलिस ने की छापेमारी
केटी न्यूज/सिमरी
तिलक राय के हाता थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के रघुवंश पाठक के डेरा गांव में छापेमारी कर एक घर से देसी कट्टा बरामद किया है। हालांकि, पुलिस के पहुंचने के दौरान आरोपित पिछले दरवाजे से भागने में सफल रहा। पुलिस ने उसके घर से कट्टा बरामद करने के बाद उसके खिलाफ आर्म्स ऐक्ट में एफआईआर दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी में जुट गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रघुवंश पाठक के डेरा गांव निवासी बब्लू यादव पिता उमाशंकर यादव ने कुछ दिनों पूर्व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर कट्टा के साथ एक वीडियो पोस्ट किया था, लेकिन यह वीडियो स्थानीय पुलिस के हाथ लग गया। पुलिस ने उक्त वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जांच कराया तथा जांच के बाद उसके घर छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान उसके घर से कट्टा बरामद हुआ।
तिलक राय के हाता थानाध्यक्ष लालबाबू सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित के घर छापेमारी के दौरान कट्टा बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ आर्म्स ऐक्ट में एफआईआर दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।