मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भभुअर के पास नहर मे 30 वर्षीय युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भभुअर के पास नहर मे 30 वर्षीय युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस

-्इरस थाना क्षेत्र में पिछले साल से अबतक मिल चुकी है चार अज्ञात लाशें

केटी न्यूज/बक्सर

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भभुअर गांव के समीप मंगलवार को नहर मे एक 30 वर्षीय युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। शव देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसकी हत्या तीन चार दिन पहले की गई होगी तथा साक्ष्य छिपाने के लिए शव फेंक दिया गया होगा। ग्रामीणों की सूचना पर शव बरामद करने के बाद पुलिस उसके

पहचान में जुट गई है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। इस मामले में जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर शव बरामद कर पोस्टमार्टम करवाया गया है। वही आस पास के थानों में उसकी तस्वीर को भेज पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

बता दे कि इस थाना क्षेत्र में पिछले साल से अबतक यह चौथी अज्ञात लाश बरामद हुई है। जिससे क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही है। वही शवों की शिनाख्त नहीं होने से स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे है। बता दें कि इसके पहले 6 मई 2022 को पवनी जरीगांव नहर के पास झाड़ी से एक युवती की लाश बरामद हुई थी। जिसकी पहचान अब तक नहीं की जा सकी है। वही 6 अक्टूबर 2022 को चौसा पंचायत सरकार भवन के

पीछे स्थित नाले में एक युवक का शव मिला था। उसकी शिनाख्त भी नहीं हो पाई है। जबकि 7 जनवरी को चौसा चुन्नी मार्ग के किनारे झाड़ियों से एक 50 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद हुआ था। पिछले तीन शवों की पुलिस अभी शिनाख्त भी नहीं कर पाई थी कि मंगलवार को चौथा शव मिल गया। जिससे क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही है।