पुरानी रंजिश में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से लूट, शिकायत के बाद घर पर की गई फायरिंग

केटी न्यूज/ बक्सर
जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के पड़री गांव में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 80 हजार रुपये की लूट की गई जहा पीड़ित द्वारा थाने में शिकायत की गई तो उनके घर पर तीन राउंड फायरिंग भी की गई। इस मामले में पीड़ित द्वारा दुबारा फायरिंग की गई गोली के खोखे के साथ पुलिस से शिकायत की। जहा पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित रवि कुमार पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, उसने बताया कि तीन मई की रात लगभग 9:30 बजे कुशवाहा भवन में चंदा देने जा रहे थे। तभी गांव के ही नरेश यादव, राहुल यादव और रोहित यादव ने उन्हें रास्ते में घेर लिया।
नरेश ने कट्टा, राहुल ने छुरा दिखाया और रोहित ने उनकी जेब से 80 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि पुलिस या कोर्ट में जाने पर पूरे परिवार की हत्या कर दी जाएगी। रवि ने घटना की शिकायत थाने में की, लेकिन इसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने उनके घर पर आकर तीन राउंड फायरिंग की। उसने बताया कि उनका आरोपियों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद में पहले भी झगड़ा हो चुका है, जिसमें उन्होंने पुलिस को बुलाया था। उसी रंजिश के कारण यह वारदात हुई है। एसपी शुभम आर्य ने बताया कि पीड़ित द्वारा थाने में शिकायत के साथ कुछ खाली कारतूस भी दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से जुड़े मामलों के निपटारे के लिए हर शनिवार थाना स्तर पर बैठक होती है, जहां लोग अपने विवाद सुलझाने का प्रयास कर सकते हैं।