चुनाव से पूर्व आपकी समस्याओं को देखना व समझना चाहता हूं: रवि उज्जवल

जदयू के पूर्व विधान सभा प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा का जनता एग्रीमेंट पद यात्रा का दूसरा चरण सोमवार को नावानगर के विभिन्न प्रचायतों में शुरू हुआ। इस दौरान गांव में रूक ग्रामीणों से एग्रीमेंट की सीधी बात की गई। स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट कराने की बात को लेकर लोगों में काफी उत्साह था, सभी इसकी सराहना कर रहे थे। सोमवार से शुरू जनता एग्रीमेंट यात्रा नावानगर प्रखंड के सिकरौल पंचायत से दूसरे चरण की शुरूआत की गई।

चुनाव से पूर्व आपकी समस्याओं को देखना व समझना चाहता हूं: रवि उज्जवल

- यात्रा में छाया रहा स्टाम्प पेपर पर एग्रीमेंट का मुद्दा 

केटी न्यूज/डुमरांव

 जदयू के पूर्व विधान सभा प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा का जनता एग्रीमेंट पद यात्रा का दूसरा चरण सोमवार को नावानगर के विभिन्न प्रचायतों में शुरू हुआ। इस दौरान गांव में रूक ग्रामीणों से एग्रीमेंट की सीधी बात की गई।  स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट कराने की बात को लेकर लोगों में काफी उत्साह था, सभी इसकी सराहना कर रहे थे। सोमवार से शुरू जनता एग्रीमेंट यात्रा नावानगर प्रखंड के सिकरौल पंचायत से दूसरे चरण की शुरूआत की गई। इस दौरान सिकरौल, बाबूगंज इंग्लिश, बेलाव व अतमि पंचायत का पद यात्रा किया किया गया। इस दौरान लोगों की भीड़ उमड़ी रही, सभी आश्चर्य कर रहे थे कि लोग इसका कितना लोग समर्थन कर रहे हैं।   

       

पदयात्रा के दौरान एग्रीमेन्ट कर रवि उज्जवल ने लोगों से कहा कि मैं 2025 विधानसभा चुनाव में डुमरांव से आपके आशीर्वाद लेकर चुनाव में जाना चाह रहा हूं, लेकिन उसके पूर्व मैं आपकी समस्याओं को समझना औद देखना चाहता हूं। हम झुठा वादा नहीं करेंगे की हम आपकी समस्या को खत्म कर देंगे, लेकिन लिखित एग्रीमेन्ट स्टाम्प पर कर जो समस्या है, उसे खत्म करने की बात करेंगे और लिख कर देंगे। उसका निदान जरूर निकालेगा यदि चार साल छह माह के अंदर आपकी समस्याओं का निदान नहीं किया तो इस एग्रीमेन्ट स्टाम्प के माध्यम से आप हमपर कानूनी कारवाई कर सकते हैं। 

रवि उज्जवल ने लोगों से निवेदन किया कि लिखित एग्रीमेन्ट स्टाम्प पर जो नेता दें उसकी बात सुनें और जो एग्रीमेन्ट देने से कतराये उसका विरोध करें चाहे वे जो भी पार्टी का हो। लोगों ने एग्रीमेन्ट की बात को बहुत तारीफ की पद यात्रा का जन समर्थन बहुत जोरदार रूप में मिल रहा है। पदयात्रा मे साथ नावानगर प्रखंड जदयू पूर्व अध्यक्ष सरदार कुशवाहा, नावानगर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बिस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सत्यानंद कुशवाहा, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जदयू डुमराव बीरेन्द्र कुशवाहा, रालोमो डुमरॉव प्रखंड अध्यक्ष सह बिस सूत्री सदस्य रवि मोर्या, राजन कुशवाहा, गुरूदेव कुशवाहा, विजय बहादुर सिंह, श्री निवास सिंह,मिथिलेश कुशवाहा, संजय टाईगर, जगजीवन राम, दिपू कुमार, प्रिंस, बिट्टू कुमार, सुशील कुशवाहा, गौतम मौर्य इत्यादि लोग मौजूद रहे।