एनएच पर कंटेर ने बाइक सवार पुलिस जवान को मारी टक्कर, मौत

सोमवार की रात सड़क दुघर्टना में बाइक सवार पुलिस के जवान की मौत हो गयी। दुघर्टना मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के नरसंडा एनएच-28 ओवरब्रिज के पास देर रात हुई। जहां बाइक सवार बिहार पुलिस के जवान को तेज रफ्तार कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी।

एनएच पर कंटेर ने बाइक सवार पुलिस जवान को मारी टक्कर, मौत

केटी न्यूज/पटना

सोमवार की रात सड़क दुघर्टना में बाइक सवार पुलिस के जवान की मौत हो गयी। दुघर्टना मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के नरसंडा एनएच-28 ओवरब्रिज के पास देर रात हुई। जहां बाइक सवार बिहार पुलिस के जवान को तेज रफ्तार कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के झखरा गांव निवासी राणा प्रताप सिंह, पिता शिवपूजन सिंह के रूप में हुई है। वे बिहार पुलिस में जवान के पद पर तैनात थे।

राणा प्रताप सिंह मुजफ्फरपुर की ओर आ रहे थे। तभी ओवरब्रिज के पास अचानक कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और राणा दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। सूचना मिलते ही कांटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ को नियंत्रित कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।

परिजनों को फोन पर इस हादसे की जानकारी दे दी गई है। गांव में मातम पसरा है। राणा की पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ थ्प्त् दर्ज कर ली है। चालक मौके से फरार हो गया। कंटेनर जब्त कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।