सड़क हादसे में महिला की मौत से कोयल गांव में भी माहौल गमगीन

सड़क हादसे में महिला की मौत से कोयल गांव में भी माहौल गमगीन

केटी न्यूज/जमुई

जिले में हुए सड़क दुर्घटना में चरपोखरी थानाक्षेत्र के कोयल गांव निवासी एक महिला की मौत हो गयी है। वह कोयल गांव निवासी गणेश रजक की 48 वर्षीय पत्नी सुमित्रा देवी देवी थी। हादसे में थाना क्षेत्र के मनैनी गांव निवासी मीना देवी नामक एक अन्य महिला भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई है।

उसका इलाज जमुई सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। हादसे के बाद कोयल गांव और मनैनी गांव में भी कोहराम मच है। कोयल गांव का माहौल भी गमगीन हो उठा है। बताया जा रहा है कि सुमित्रा देवी अपनी बेटी और दामाद के साथ नाती व नतिनी का मुंडन कराने देवघर जा रही थी। तभी जमुई में उनकी कार सड़क हादसे की शिकार हो

गयी। हादसे में मनैनी गांव निवासी बजरंगी रजक की पत्नी मीना देवी और कोयल गांव निवासी छठु रजक का पुत्र आनंद कुमार भी जख़्मी हो गए। कोयल और मनैनी गांव में मृत और जख्मी के परिजनों और रिश्तेदारों में चीख पुकार मच गई है।