नशे में रफ्तार का कहर: पिकप चालक ने 12 लोगों को रौंदा 5 की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
नशे की हालत में पिकप चालक ने सड़क पर कोहराम मचा दिया। 12 लोगों को रौंद दिया। जिसमें पांच लोगों कि दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सात लोगों को इलाज चल रहा है। दुघर्टना बिहार के पूर्णियां जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के ढोकवा गांव समीप हुई।
केटी न्यूज/पटना
नशे की हालत में पिकप चालक ने सड़क पर कोहराम मचा दिया। 12 लोगों को रौंद दिया। जिसमें पांच लोगों कि दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सात लोगों को इलाज चल रहा है। दुघर्टना बिहार के पूर्णियां जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के ढोकवा गांव समीप हुई। दुघर्टना रविवार की रात लगभग 10 बजे के करीब मृतकों की पहचान ढोकवा गांव के निवासी ज्योतिष ठाकुर 50 वर्ष और रमेश मुनि की 45 वर्षीय पत्नी संयुक्ता देवी पति रमेश मुनी 45, अमरदीप मुनी 07 वर्ष पिता मुकेश मुनी के रूप में हुई। जबकि दो लोगों की मौत सोमवार सुबह ईलाज के दौरान हो गयी। वहीं घायलों कि पहचान मनीषा कुमारी, ट्विंकल कुमार, पूनम देवी, राजेश मुनि, अभिनंदन कुमार सहित अन्य शामिल हैं।
घायल राजेश मुनी ने बताया कि तरौनी की दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वैन अचानक ढकवा गांव के पंचायत भवन के निकट सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए निकल गई। वाहन की गति इतनी अधिक थी कि ग्रामीण रोकने का प्रयास किए परन्तु वह भागन ही नही निकला उसके सामने जो आया।
उसे कुचलते हुए चालक वहां से वाहन लेकर फरार हो गया। अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के उपाधीक्षक ने बताया कि घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पूर्णिया के जीएमसीएच भेज दिया गया है। वहीं हादसे को अंजाम देकर पिकअप चालक सोनू गांव के ही कालीबाग से धमदाहा की ओर फरार हो गया। घायल अभिनंद कुमार ने बताया कि श्आरोपी ड़्राइवर सोनू शराब के नशे में था।वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने राहत बचाव कार्य किया। उसके बाद मृत लोगों के शव को कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।