अनियंत्रित हाइवा ने छह वाहनों को रौंदा,चालक समेत तीन युवकों की मौत, तीन दिन पहले हुई थी शादी

अनियंत्रित हाइवा ने छह वाहनों को रौंदा,चालक समेत तीन युवकों की मौत, तीन दिन पहले हुई थी शादी

- एकमा छपरा रोड पर दाउदपुर मोड़ पर हुआ भीषण हादसा, तीन की गई जान

- तेज रफ्तार हाइवा ने बालू लदे ट्रैक्टर में मारी टक्कर

- बाल बाल बचे ट्रैक्टर चालक और टेम्पो में बैठे एक यात्री की 

- घटना से अक्रोषित मृतक के परिजनों ने दाउदपुर थाना के समीप जाम किया सड़क

केटी न्यूज/छपरा

सारण जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत एकमा छपरा रोड पर दाउदपुर दुमदुमा मोड़ के समीप शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक अनियंत्रित हाइवा ने बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर को टक्कर मारते हुए आधा दर्जन वाहनों को रौंदा डाला। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुए इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर और बालू के नीचे दबे तीनों लोगों को बाहर निकाला। लेकिन, तब तक तीनों की जान जा चुकी थी। इस बीच सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर चली गई।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दाउदपुर मोड़ के समीप एक पिकअप और यात्रियों को बैठाने के लिए एक टेम्पो चालक अपने वाहन के साथ खड़ा था। टेम्पो में एक यात्री बैठा हुआ था। इस बीच दुमदुमा की ओर से तेज रफ्तार ट्रैक्टर बालू लेकर दाउदपुर बाजार की ओर जा रहा था। तभी छपरा की ओर से एक हाइवा तेज रफ्तार में आ रही थी। ट्रैक्टर चालक ने हाइवा को अनदेखा कर दाउदपुर बाजार की ओर अपनी गाड़ी घुमाई। मोड़ पर खड़े पिकअप वाहन को बचाने के चक्कर में हाइवा अनियंत्रित हो गई। जब तक हाइवा चालक कुछ समझ पाता, तब तक उसने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी और उसे घसीटते हुए आगे बढ़ा। तभी एक बाइक पर दो बाइक सवार युवक दुमडुमा मोड़ की ओर गाड़ी मोड़ रहे थे। वो भी ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। उनके बाद टेम्पो भी दुर्घटना की चपेट में आ गया। हाइवा की टक्कर से ट्रैक्टर के नीचे बाइक और टेम्पो आ गया। वहीं, ट्रैक्टर पर लदे बालू के नीचे और डल्ले के नीचे आने से टेम्पो चालक समेत बाइक सवार दोनों युवक की मौत हो गई।

पुलिस की लापरवाही से फूटा लोगों का गुस्सा 

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों के शवों को बाहर निकाला। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हाईवा चालक को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई की। तब तक पुलिस वहां पहुंच गई। जिसके बाद उन्होंने हाइवा चालक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। वहीं, पुलिस ने तीनों शवों को एक टेम्पो पर लाद कर थाने ले गई। इस बीच घटना स्थल से किसी ने बाइक सवार युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन आनन फानन में मौके पर पहुंचे। जहां खड़े पुलिस जवानों ने उन्हें बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। यह सुनने के बार मृतकों के परिजन बाइक से छपरा सदर अस्पताल निकल पड़े। लेकिन, जब वो अस्पताल पहुंचे तो उन्हें शव नहीं मिला। जिसके बाद वो वापस दाउदपुर थाने पहुंचे। जहां टेम्पो पर उन्हें तीनों शव दिखे। उसके बाद लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया। 

मृतकों में एक की तीन दिन पहले ही हुई थी शादी, एक के घर से रविवार को जानी है बारात

दुर्घटना में जिन तीन लोगों की मौत हुई उनमें दो दाउदपुर पंचायत के निवासी थे। टेम्पो चालक मुन्ना महतो दाउदपुर पंचायत स्थित खरवार गांव का रहने वाला है। वहीं, बाइक सवार हर्षपुरा निवासी सुनील राम का बेटा अनिकेत राम तथा लेजुआर निवासी सुशील कुमार राम शामिल हैं। बताया जाता है कि सुशील कुमार राम की तीन दिन पहले ही शादी हुई थी। वो सुनील कुमार के रिश्तेदार के बेटा था। जो उनकी घर में होने वाली शादी में आया था। बताया जाता है कि सुनील कुमार के भतीजे की शादी पांच मार्च को होने वाली थी। घर में शादी का माहौल था। दोनों लड़के बाजार किसी काम से आए थे। लेकिन, उनकी जगह उनके मरने की खबर परिजनों तक पहुंची। वहीं, टेम्पो में बैठा हुआ व्यक्ति और ट्रैक्टर चालक बाल बाल बच गए। लेकिन, ट्रैक्टर चालक को गंभीर चोट आई है। जिसका इलाज चल रहा है।