होली में पत्नी को लाने जा रहा ससुराल कोचिंग संचालक को स्कार्पियों ने मारी टक्कर मौत

होली में पत्नी को लाने जा रहा ससुराल कोचिंग संचालक को स्कार्पियों ने मारी टक्कर मौत

- इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान युवक ने रास्ते में तोड़ा दम

केटी न्यूज/आरा

जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के कुंडेश्वर गांव के समीप आरा-बक्सर फोरलेन पर शनिवार सुबह बेलगाम कॉर्पियो ने बाइक सवार कोचिंग संचालक को रौंद दिया। उसमें गंभीर रूप से जख्मी कोचिंग संचालक की इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के सहजौली गांव निवासी कामेश्वर ओझा का 26 वर्षीय पुत्र अजय कुमार उर्फ पंकज ओझा था। वह सहजौली गांव में कोचिंग चलाता था।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है।स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो पर सत्ताधारी दल के एक पार्टी का झंडा लगा हुआ था। इधर, पुलिस द्वारा स्कॉर्पियो पर छोड़ दिये जाने की अफवाह फैल गयी। उससे लोग आक्रोशित हो उठे और जमकर हंगामा किया। उससे काफी देर तक अपरातफरी मच गयी। सूचना मिलने पर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह, इंस्पेक्टर कामेश्वर कुमार, शाहपुर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार, करनामेपुर ओपी इंचार्ज मनीष कुमार, बहोरनपुर ओपी प्रभारी अभय शंकर, बिहिया थाना प्रभारी उदय भानु सिंह समेत कई थानों की पुलिस शाहपुर थाना पहुंच गयी। अफसरों द्वारा ड्राइवर को छोड़ने की बात को अफवाह बताया गया। कहा गया कि सुरक्षा की दृष्टि से उक्त स्कार्पियो चालक को आरा में रखा गया है। पुलिस हर तरह मदद करने को तैयार हैं। उसके बाद नागरिकों का गुस्सा शांत हुआ और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। 

पत्नी को लाने ससुराल यूपी जाने के दौरान हुआ हादसा  

कोचिंग संचालक के चचेरे भाई मोनू ओझा ने बताया कि शनिवार को पंकज पत्नी को लाने बाइक से अपने ससुराल गाजीपुर जिला के कनवान गांवजा रहा था। उसी दौरान कुंडेश्वर गांव के पास सामने से आ रही बेलगाम स्कॉर्पियो ने उसकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। उससे वह बाइक से गिर पड़ा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ऊसके बाद उसे इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां  प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे टना रेफर कर दिया गया था। पटना ले जाने के दौरान बिहटा के समीप उसने दम तोड़ दिया। इधर, मौत के परिजन शव लेकर गांव चले गए।