वेयर हाउस में लगी भीषण आग, 60 लाख से अधिक की संपत्ति जली

वेयर हाउस में लगी भीषण आग, 60 लाख से अधिक की संपत्ति जली

- हाइटेंशन की तार से निकली चिंगारी के कारण लगी आग

केटी नयूज/आरा

जिले के बिहिया थाना अंतर्गत अमराई नवादा के पास शुक्रवार को एक वेयर हाउस में भीषण आग लग गई। जिसमें वेयर हाउस में रखे 60 लाख रुपए से अधिक के सामान जलकर राख हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों में तैनात लगभग एक दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया। आग इतनी भयावह थी कि दूर से ही वेयर हाउस से उठती आग की लपटों और धुएं को देखा जा सकता था। हालांकि, अब तक मिली जानकारी के अनुसार किसी की जान नहीं जाने की सूचना मिल रही है। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अमराई नवादा के पास सीएनजी का एक वेयरहाउस है। जिसमें प्लास्टिक के पाइप सहित अन्य सामग्रियां रखी थी। शाम को हाईटेंशन बिजली तार से चिंगारी निकल रही थी। इस बीच लगातार चिंगारी निकलने से वेयरहाउस में आग लगी है। देखते ही देखते वेयरहाउस में रखी सारी सामग्रियों में आग लग गई। प्लास्टिक के पाईप्स व अन्य सामग्रियों के कारण आग ने भयावह रूप ले लिया। इस बीच ग्रामीणों और आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड व वेयर हाउस के मालिक को इसकी जानकारी दी। थोड़ी देर में एक-एक कर फायद ब्रिगेड की गाड़ियां आने लगी। 

आग के कारण गेहूं और अरहर की फसलों को पहुंचा नुकसान :

दूसरी ओर, वेयर हाउस में अगलगी के कारण आसपास के खेतों में भी आग पहुंच गई। जब फसल कटनी में लगे किसानों ने यह नाराजा देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल गांव के लोगों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद ग्रामीण आननफानन में खेतों की ओर भागे। फसल सूखी होने के कारण आग की लपटे तेजी से खेतों में फैलने लगी। इस बीच किसान खेतों में रखे गेहूं और अरहर के बोझों को उठाकर भागने लगे। लेकिन, तब तक आग के कारण आसपास के इलाकों के खेतों में आग ने तांडव मचा दिया। जिससे काफी नुकसान हुआ।