अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार तीन दोस्तों को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत

भोजपुर में आरा-छपरा फोरलेन कोईलवर थाना क्षेत्र के चनपुरा गांव के समीप गुरुवार की रात बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार तीन दोस्तों को रौंद दिया। उसमें में दो की मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी है। उसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है...................

अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार तीन दोस्तों को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत

केटी न्यूज/आरा।

 भोजपुर में आरा-छपरा फोरलेन कोईलवर थाना क्षेत्र के चनपुरा गांव के समीप गुरुवार की रात बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार तीन दोस्तों को रौंद दिया। उसमें में दो की मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी है। उसका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। मृतकों में कोईलवर वार्ड नंबर 13 निवासी दिनेश महतो के 15 वर्षीय पुत्र अवि कुमार उर्फ रवि कुमार है और दूसरा बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के टीकापुर गांव निवासी हवलदार चौधरी के 15 वर्षीय पुत्र बिट्टू चौधरी थे।

अवि कुमार उर्फ रवि कुमार दसवीं, जबकि बिट्टू चौधरी नवी कक्षा का छात्र था। बिट्टू कोईलवर वार्ड नंबर 13 स्थित अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था। जख्मी कोईलवर वार्ड नंबर 13 निवासी अरुण बिंद का 16 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है। घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। उधर, छात्रों की मौत के बाद ग्रामीणों द्वारा कोईलवर पीएचसी में जमकर हंगामा मचाया गया। ग्रामीण आयुष चिकित्सक के भरोसे पीएचसी चलने और इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे।

उससे पीएचसी में अफरातफरी मच गयी। मौत और हंगामे की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नरोत्तमचंद्र और सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और लोगों कुछ समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। मृत छात्रों के  परिजनों ने बताया कि तीनों दोस्त गुरुवार की शाम बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव में अपने रिश्तेदार के घर गए थे। गुरुवार की रात तीनों दोस्त बाइक से वापस कोईलवर लौट रहे थे।

उसी दौरान आरा-छपरा फोरलेन पर चनपुरा गांव के समीप बेलगाम बालू लोड ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। उसमें अवि कुमार उर्फ रवि कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।‌वहीं बिट्टू चौधरी ने इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जख्मी उनके दोस्त राहुल कुमार का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। बताया जाता है कि अवि कुमार उर्फ रवि कुमार अपने दो भाई और एक बहन में बड़ा था।

उसके परिवार में मां पूनम देवी, भाई दीपक कुमार और एक बहन नीतू कुमारी है। बिट्टू चौधरी अपने दो भाइयों में छोटा था। उसके परिवार में मां रीना देवी एवं एक भाई बबलू चौधरी है। घटना के बाद दोनों के घर में कोहराम मच गया है।