ट्रक की चपेट में आने से जख्मी सेंट्रिंग मजदूर की मौत, इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान तोड़ा दम

ट्रक की चपेट में आने से जख्मी सेंट्रिंग मजदूर की मौत, इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान तोड़ा दम

बड़हरा थाना क्षेत्र के कोल्हरामपुर गांव के समीप गुरुवार की दोपहर में हुई थी घटना

हादसे में सारण में तैनात भोजपुर के रहने पुलिस हवलदार की भी गयी थी जान 

केटी न्यूज/आरा

आरा-छपरा फोरलेन पर बड़हरा थाना क्षेत्र के कोल्हापुर के पास सड़क हादसे में जख्मी सेंट्रिंग मजदूर की भी मौत हो गई। इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान गुरुवार की देर शाम उसने दम तोड़ दिया। मृतक सिन्हा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी रामजी चौधरी का 28 वर्षीय पुत्र चंदन चौधरी था। उस हादसे में सारण में तैनात कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के कुदरियां गांव निवासी हवलदार हरेंद्र सिंह की गुरुवार की भी मौत हो गई थी।

चंदन चौधरी के चाचा मनोज कुमार ने बताया कि हवलदार हरेंद्र सिंह का घर बनाने का काम चल रहा था। चंदन उसमें सेंटरिंग के काम में मजदूरी करता था। उसको लेकर वह उनके साथ लकड़ी लेने बाइक से बबुरा बाजार जा रहा था। उसी दौरान आरा-छपरा फोरलेन पर कोल्हरामपुर गांव के समीप ट्रक ने उनकी बाइक में दोनों को जोरदार ठोकर मार दी थी। उससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।

उसके बाद बड़हरा थाने की पुलिस द्वारा दोनों को इलाज के लिए आरा स्थित अस्पताल लाया गया था। वहां से इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान हवलदार हरेंद्र सिंह की मौत हो गई। गुरुवार की देर शाम इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान चंदन ने भी दम तोड़ दिया। उसके बाद परिजन शव लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

बताया जा रहा है कि चंदन छह भाई और एक बहन में पांचवें स्थान पर था। उसके परिवार में मां सीता देवी, पत्नी ज्योति देवी, पुत्र आकाश और प्रिंस है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। मां और पत्नी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।