ट्रैक पार करने के दौरान बड़ा हादसा दो युवकों की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

बुधवार की शाम भोजपुर जिले के बिहिया इलाके में बड़ी दुर्घटना हो गयी। जहाँ डीडीयू-दानापुर रेलखंड पर बिहिया स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पार करने के दौरान दो युवकों की चपेट में आने से मौत हो गयी।

ट्रैक पार करने के दौरान बड़ा हादसा दो युवकों की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

केटी न्यूज/ आरा 

बुधवार की शाम भोजपुर जिले के बिहिया इलाके में बड़ी दुर्घटना हो गयी। जहाँ डीडीयू-दानापुर रेलखंड पर बिहिया स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पार करने के दौरान दो युवकों की चपेट में आने से मौत हो गयी। दोनों युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। आरपीएफ के अनुसार एक की उम्र 35 साल व दूसरे मृत की उम्र लगभग 27 साल है।

दुर्घटना महथिन दाई मंदिर से करीब हुई है। सूत्रों के अनुसार हदसा उधना एक्सप्रेस से बताई जा रही है। दुर्घटना के कारण लगभग 20 मिनट तक जनशताब्दी एक्सप्रेस खडी रही। घंटा की सुचना आरपीएफ और जीआरपी पुलिस को दी गई। जिसके बाद दोनों शव हटाया गया। उसके बाद ट्रेन आगे की तरफ बढ़ी। आरा आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी ने बताया कि दोनों शव की कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पहचान के लिए फोटो आसपास के इलाके में भेजा गया है।