ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटी सहित तीन को रौंदा, महिला की मौत व बेटी जख्मी

केटी न्यूज/आरा
बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाजार पर बुधवार की सुबह बेलगाम ट्रक ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। उसमें बाइक सवार एक महिला की मौत हो गयी, जबकि उसकी बेटी जख्मी हो गयी। हालांकि बाइक चला रहा उनका भतीजा बाल-बाल बच गया। मृतका सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के बघड़ा टोला गांव निवासी राजू पासवान की 40 वर्षीया पत्नी धर्मशीला देवी थी। जख्मी उनकी आठ साल की बेटी राजा कुमारी है। जिसे मामूली चोट आयी है। सूचना मिलते ही सिकरहट्टा थानाध्यक्ष पवन कुमार जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और चालक को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक को भी जब्त किया। मृत महिला की गोतनी आरती देवी ने बताया कि पिछले दिनों मोपती गांव निवासी उनके जीजा भानु पासवान का हाथ टूट गया है। जिनका हाल जानने के लिए बुधवार की सुबह उनकी गोतनी अपनी बेटी राजा कुमारी और भतीजे रितेश के साथ जा रही थी। उसी दौरान फतेहपुर बाजार पर पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। उसमें धर्मशीला देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। उनकी बेटी मामूली रूप से जख्मी हो गई, जबकि बाइक चला रहा भतीजा रितेश कुमार बाल-बाल बच गया। उसके बाद स्थानीय थाना द्वारा उन्हें इलाज के लिए पीरो रेफरल अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत देखते हुए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। हालांकि आरा सदर अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।