निर्माणाधीन मकान की छत पर पानी डालने गये किसान की करंट लगने से मौत
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव की मंगलवार की सुबह की घटना
इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में तोड़ा दम
केटी न्यूज/आरा
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महुली गांव में मंगलवार की सुबह करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। निर्माणाधीन घर की छत पर पानी डालने के दौरान करंट प्रवाहित तार की चपेट आने से उनकी जान चली गयी। मृतक महुली गांव निवासी स्व.बसरोपण यादव के 47 वर्षीय पुत्र राधे श्याम यादव थे। बड़े भाई ने बताया कि उन लोगों का एक नया मकान बन रहा है।
मंगलवार की सुबह उनका छोटा भाई उस मकान की छत पर पानी डालने गया था। वह घर में लगा मोटर चालू कर पानी डाल रहा था। तभी करंट लग गया, जिससे बुरी तरह झुलस गया। कुछ देर बाद परिजन वहां पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि वह घायल हालत में छत पर गिरे पड़े। उसके बाद इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।बताया जा रहा है कि किसान अपने चार भाई और एक बहन में छोटे थे। उनके परिवार में मां बुटना देवी,पत्नी देवांती देवी, पुत्र रिकुश यादव,ऋषभ यादव और पुत्री रिया कुमारी है। घटना के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है। मां, पत्नी और बच्चों सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।