बक्सर: रास्ते से जा रहे युवक को वकील व उसके भाई ने घर में बंद कर पीट-पीट कर किया अधमरा देशी कट्टा के साथ पुलिस को सौंपा

बक्सर: रास्ते से जा रहे युवक को वकील व उसके भाई ने घर में बंद कर पीट-पीट कर किया अधमरा देशी कट्टा के साथ पुलिस को सौंपा

- नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ गांव में आधी रात हुई वारदात

- वकील व उसके भाई गिरफ्तार ईलाज में युवक

केटी न्यूज/बक्सर/केसठ

मंगलवार की रात लगभग बारह बजे के करीब नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ गांव के दक्षिणी डेरा पर वकील व उसके भाई ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जिसके बाद पुलिस को बुलाकर एक देशी कट्टा व एक खोखा सहित पुलिस को सुर्पुद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने बेहोसी की हालत में युवक को सदर अस्पताल बक्सर पहुंचाया। जिसका ईलाज चल हा है। घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी नावानगर थाने पहुंचे और मामले पूछताछ की। जिसके बाद पुलिस ने वकील व उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि वकील धीरेन्द्र सिंह व उनके भाई राजकुमार सिंह से घायल युवक अरूण सिंह ने बाइक के खरीद विक्री को लेकर विवाद चल रहा था। जिसमें अरूण जेल गया था 10-15 दिन पहले छुट कर आया था। मंगलवार की रात धीरेन्द्र के घर के बगल में बरात आई थी। जिसमें अरूण के रिश्तेदार आया था। उसी से मिलकर वो वापस आ रहा था। तभी दोनों भाईयों ने उसे पकड़ कर घर में ले गए। जहां जमकर मारपीट की अर्द्ध वेहोशी के हालत में वकील धीरेन्द्र के द्वारा सुचना दी गई। जिसके बाद पुलिस पहुंची तो कट्टा व खोखा के साथ सुर्पुद किया गया। घायल युवक अरूण पर जानलेवा हमला के आरोप में डुमरांव सिविल कोर्ट में वकिल धीरेन्द्र सिंह व उनके भाई राजकुमार सिंह को जेल भेजा जा रहा है। वहीं आर्म्स बरामदगी मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। परन्तु कानून के तहत आर्म्स सुर्पुद किया गया। जिसको लेकर जांच चलेगी। दोनों पक्ष में जो दोषी होगा जेल जाएगा। वहीं घायल युवक अरूण यादव को थाने से जामानत दी जाएगी। अगर जांच में दोषी पाया गया तो जेल जाएगा।