आस्था पर चोट, कचईनियां के प्रसिद्ध कंचनेश्वर मंदिर में चोरी, नगदी समेत हजारों के सामान ले उड़े चोर
सावन महीनें में मंदिर में चोरी से श्रद्धालुओं में गहराया आक्रोश
केटी न्यूज/डुमरांव
सावन के पावन महीने में एक तरफ देवाधिदेव महादेव की विशेष पूजा अर्चना करने वालों की होड़ मची हैं। वही इस पावन महीने में भी चोर अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बीती रात चोरों ने कोरानसराय थाना क्षेत्र के कचईनियां गांव के विनोवा वन स्थित प्रसिद्ध कंचनेश्वर शिव मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दें शिवभक्तों के आस्था पर चोट
पहुंचाया हैं। चोरों ने रात्रि पहर मंदिर की दो दान पेटियों का ताला तोड़ उसमें रखे हजारों रूपए नगद के अलावे इनर्वटर, लाउड स्पीकर तथा समरसेबल का पाइप चुरा लिया हैं। सुबह में जब पुजारी पूजा करने मंदिर पहुंचे तो टूटी दान पेटी तथा गायब सामानों को देख चोरी की बात समझ में आई। उन्होंने इसकी सूचना मंदिर प्रबंधकारिणी समिति को
दी। मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष रमेश यादव व कोषाध्यक्ष कामतानाथ पांडेय ने कोरानसराय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एफआईआर
दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं। वही इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के अलावे कंचनेश्वर शिव के श्रद्धालु भक्तों में गहरा आक्रोश हैं। ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस मंदिर के पास पुलिस गश्त नहीं होती है। जिस कारण रात के अंधेरे में मंदिर की सुरक्षा भगवान भरोसे ही होती हैं। बता दें कि यह मंदिर
गंाव से दूर घने जंगलों में स्थित है। वही इस मंदिर से कई मान्यताएं जुड़ी है। जिस कारण गांव वासियों की अटूट आस्था भी इस मंदिर से जुड़ी हैं। चोरों ने मंदिर की संपति चुराने के साथ ही लोगों की आस्था पर भी चोट किया हैं।