नहीं रहें चर्चित केमिस्ट्री टीचर व जदयू नेता सोनू कुुंवर, छाया मातम

नहीं रहें चर्चित केमिस्ट्री टीचर व जदयू नेता सोनू कुुंवर, छाया मातम

डुमरी के रहने वाले थे सोनू कुंवर, इलाज के दौरान वाराणसी में हुआ निधन

केटी न्यूज/डुमरांव

जिले के चर्चित युवा सामाजिक कार्यकर्ता व केमिस्ट्री टीचर सोनू कुंवर का निधन हो गया हैं। उनका निधन गुरूवार की रात वाराणसी में इलाज के दौरान हुआ। वे मुलरूप से सिमरी अंचल के डुमरी गांव के रहने वाले थे तथा जदयू में भी सक्रिय थे। मात्र 25 वर्ष की उम्र में उनकी गितनी जिले के चर्चित युवा चेहरों में की जाती थी। वे अपने पीछे पत्नी, विधवा मां

तथा एक डेढ़ वर्षीय बेटी को छोड़ गए है। ग्रामीण सूत्रों की मानें तो उनकी किडनी खराब हो गई थी तथा सुगर लेवल भी बढ़ गया था। वाराणसी में उनका इलाज चल रहा था। जहां गुरूवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली। वे कोरानाकाल में अपनी जान की परवाह छोड़ उन्होंने पीड़ित मानवता की सेवा की मिशाल कायम किए थे। इसके अलावे भी

वे अक्सर अपने सामाजिक कार्यों के कारण सुर्खियों में रहते थे। उनके निधन से डुमरी गांव के साथ ही पूरा जिला मर्माहत हैं। जदयू के वरिष्ठ नेता विनोद राय, गोपाल प्रसाद गुप्ता, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी, बक्सर नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि रामजी सिंह, युवा नेता शिबू दूबे, धोनी कुंवर समेत सैकड़ो लोगों ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है।