नया भोजपुर सब्जी मंडी में भीषण अगलगी, दमकल की दो गाड़ियों ने मिल बुझाई आग
- शुक्रवार दोपहर अचानक लगी आग, नगदी समेत छह लाख से अधिक की संपति खाक
केटी न्यूज/डुमरांव
शुक्रवार को दोपहर नया भोजपुर सब्जी मंडी में अचानक आग लग गई। जबतक लोग कुछ समझ पाते तथा आग पर काबू पाने का प्रयास करते तबतक आग विकराल हो चुकी थी। मंडी से आग की लपटे उठने लगी तथा एक दुकान से शुरू हुई आग ने देखते ही देखते तीन दुकानों को अपने चपेट में ले लिया। ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल पहुंची फायर बिग्रेड की दो वाहनों ने करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी की इस घटना में तीन सब्जी व्यवसायियों के नगदी समेत छह लाख से अधिक की संपति जली है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। आशंका जताई जा रही है कि सॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब दो बजे मंडी के पूर्वी दक्षिणी छोर के दुकान में अचान आग लगी। इस घटना में नया भोजपुरी निवासी थोक सब्जी व्यवसायी राकेश तुरहा पिता मुनजी तुरहा, धर्मेन्द्र तुरहा पिता ललन तुरहा तथा प्रभुनाथ तुुरहा की दुकानें समेत संपति जली है। सबसे अधिक नुकसान राकेश तुरहा को पहुंचा है। बताया जाता है कि शुक्रवार को सब्जी की बिक्री का लाखों रूपए उसके गल्ला में था जो जल गया है। तीनों दुकानों में नगदी के अलावे कैरेट, इलेक्ट्रानिक तराजू, बैट्री, पंखा, चौकी, सब्जी तथा कई अन्य सामान जल गए है। इस घटना के बाद पीड़ित दुकानदारों में मायूशी छाई हुई है। स्थानीय निवासी सह सामाजिक कार्यकर्ता शंकर साह ने बताया कि अगलगी की जानकारी मिलते ही वे तत्काल डुमरांव एसडीएम कुमार पंकज को जानकारी दिए। एसडीएम द्वारा मौके पर अग्निशामन की दो गाड़ियां भेजी गई। जिससे आग पर तत्काल काबू पाया जा सका। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित दुकानदार नुकसान का आंकलन कर एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर रहे थे।
एनएच 922 पर थम गया था परिचालन
इस घटना के दौरान एनएच 922 पर वाहनों का परिचालन थम गया था। बता दें कि सब्जी मंडी एनएच के ठीक किनारे स्थित है। वही उसके आस पास रिहायशी इलाका भी है। जानकार बताते है कि यदि सब्जी मंडी की आग पर जल्दी काबू नहीं पाया जाता तो एनएच से गुजरने वाले वाहनों के साथ ही आस पास के घरों में भी आग फैलने का खतरा बना हुआ था।