डुमरांव व सिमरी में हुई बिजली की छापेमारी, दो पर केस दर्ज
केटी न्यूज़/ डुमरांव /सिमरी
बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बिजली चोरी के खिलाफ सघन अभियान चलाया। इस अभियान के तहत नगर के अनंत चमार की गली और डुमरेजनी रोड में चोरी की बिजली जलाते दो लोग पकड़े गये। जिनके खिलाफ विभाग द्वारा 21552 रुपये का जुर्माना लगाते हुये दोनो के खिलाफ डुमरांव थाने में मामला दर्ज करायी गयी है।
बिजली अधिकारियों के इस कारवायी से अवैध रूप से बिजली जलाने वालों के बीच हड़कंप मच गया। स्थानीय थानाध्यक्ष शंभु कुमार भगत ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय विधुत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कारवायी शुरू कर दी गयी है।
बिजली चोरी के आरोप में दो पर एफआईआर दर्ज
बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए विभाग की ओर से छापेमारी अभियान लगातार जारी है। इसके बावजूद उपभोक्ता चोरी की बिजली जलाने से बाज नहीं आ रहे है। गुरुवार की देर शाम विभाग की ओर से धनहा गांव में छापेमारी अभियान चलाई गई। इस अभियान में दो लोग
अपने परिसर में स्थापित मीटर को बाईपास कर बिजली चोरी करते पकड़े गए है। मामले में बिजली कंपनी के जेई अर्जुन वर्मा ने बताया कि बिजली चोरी करते पकड़े गए लोगों के खिलाफ आर्थिक जुर्माना के साथ थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई गई है।