ससुराल में खातिरदारी नहीं होने से नाराज शौहर ने बीबी को मारी गोली, हालत गंभीर, रेफर

शादी समारोह में पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल पहुंचे एक सख्स की ससुराल वालों ने खातीरदारी नहीं की, जिससे नाराज सख्स गांव लौटते ही अपनी बीबी को गोली मार दिया।

ससुराल में खातिरदारी नहीं होने से नाराज शौहर ने बीबी को मारी गोली, हालत गंभीर, रेफर

- धनसोई थाना क्षेत्र के बन्नी गांव की है घटना, जांच में जुटी पुलिस

केटी न्यूज/बक्सर 

शादी समारोह में पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल पहुंचे एक सख्स की ससुराल वालों ने खातीरदारी नहीं की, जिससे नाराज सख्स गांव लौटते ही अपनी बीबी को गोली मार दिया। गोली पेट में लगी है तथा गंभीर हालत में सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहरत इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना धनसोई थाना क्षेत्र के बन्नी गांव की है। इस घटना के बाद गांव में चर्चाओं का बाजार तेज है, ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि उस ससुराल में वाजिब खातिरदारी नहीं होने से वह पहले से ही नाराज था, इधर पत्नी ने भी उसे ताना मार दिया, जिससे नाराज हो वह कही से कट्टा लाया तथा पत्नी को गोली मार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच व आरोपित की धर पकड़ में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बन्नी गांव के मीर गुरफान की ससुराल में विगत दिनों शादी थी। इस शादी समारोह में शामिल होने वह अपनी पत्नी चंदा बेगम तथा बच्चों के साथ ससुराल गया था। गुफरान की माने तो उसके ससुराल में दामाद की पूछ नहीं हो पाई। जिससे वह नाराज था। घर आने पर शुक्रवार को इस बात को लेकर पत्नी से बहस हो गई। जहां पहले से नाराज गुफरान का पत्नी के व्यंगबाजी से गुस्सा उफान पर आ गया। घर से बाहर निकल वह किसी से हथियार मांग कर लाया और पत्नी को गोली मार दी। गोली महिला के पेट में जा लगी। वही घटना के बाद आरोपित पति फरार हो गया। गोली लगने से जख्मी महिला को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों की मानें तो गोली पेट में लगी है। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

पांच बच्चों का पिता है गुफरान

ग्रामीणों की मानें तो वह पांच बच्चों का पिता भी है। घटना के बाद से उसके बच्चें बदहवास हो गए है। एक तरफ उनकी मां जीवन व मौत से जूझ रही है तो दूसरी तरफ पिता भी अब कानूनी पचड़े में पड़ गया है तथा पुलिस से जान बचाने के लिए फरार हो गया है। ऐसे में मासूम बच्चें अब अनाथ जैसा हो गए है। शुक्रवार को पूरे दिन बच्चें अपने माता पिता के लिए परेशान दिखे। 

जांच में जुटे सदर डीएसपी व थानाध्यक्ष 

इस घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी धीरज कुमार व धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह बन्नी पहुंच मामले की जांच पढ़ताल शुरू कर दिए है। उन्होंने बताया कि आपसी विवाद में पति द्वारा पत्नी को गोली मारा गया है, घटना की जांच की जा रही है। परिजनों के द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद कोई कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पति गुफरान फरार है।