एक सप्ताह के अंदर शुरू होगा स्टेशन रोड का मरम्मत कार्य

जर्जर सड़क से नगरवासियों को शीघ्र ही निजात मिलने वाली है। इस दिशा में नगर परिषद का प्रयास एक सप्ताह के भीतर धरातल पर दिखने लगेगा। गुरूवार को एनएच-120 के कार्यपालक अभियंता ने चेयरमैन सुनीता गुप्ता व सहायक अभियंता के साथ रेलवे के पश्चिमी गुमटी से लेकर मां डुमरेजिन मंदिर मोड़ तक की जर्जर सड़क का निरीक्षण किया।

एक सप्ताह के अंदर शुरू होगा स्टेशन रोड का मरम्मत कार्य

- एनएच ईई ने नप चेयरमैन सुनीता गुप्ता के साथ सड़क का किया निरीक्षण

केटी न्यूज/डुमरांव। 

जर्जर सड़क से नगरवासियों को शीघ्र ही निजात मिलने वाली है। इस दिशा में नगर परिषद का प्रयास एक सप्ताह के भीतर धरातल पर दिखने लगेगा। गुरूवार को एनएच-120 के कार्यपालक अभियंता ने चेयरमैन सुनीता गुप्ता व सहायक अभियंता के साथ रेलवे के पश्चिमी गुमटी से लेकर मां डुमरेजिन मंदिर मोड़ तक की जर्जर सड़क का निरीक्षण किया। 

मालूम हो कि एनएच-120 की सड़क के कार्यपालक अभियता का कोई कार्यालय मौजूद नहीं है, इनका कार्यालय गया में मौजूद है। लिहाजा एनएच सड़क में कोई खराबी आने पर कार्यपालक अभियंता से शिकायत करने के लिए गया जाना पड़ता था। नप के नये चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने इस दिशा में पहल करते हुए कार्यपालक अभियंता से भेंट करते हुए सड़क की स्थिति को देखते हुए इसे शीघ्र बनाने के लिये आवेदन देकर शीघ्र काम लगाने के लिये अनुरोध किया था। चेयरमैन की इस पहल ने रंग लाया और एनएच-120 के कार्यपालक अभियंता इंद्रजीत कुमार ने चेयरमैन के साथ सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क की स्थिति को देखते हुए उन्होंने एक सप्ताह के भीतर काम लगाने का आश्वासन दिया। उन्होंने पहले फेज में पश्चिमी गुमटी से मां डुमरेजिन मोड़ तक गड्ढे की भराई पर कार्य होगा, फिर दूसरे फेज में रोड को पीच किया जाएगा। मालूम हो कि डुमरांव की स्टेशन रोड की यह जर्जर सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, जिससे छोटे वाहन हो या बड़े भारी वाहन को सभी को परेशानी होती है। बरसात के दिनों में तो यह गड्ढा पूरी तरह से पानी से भर जाता है, ऐसे में उसकी गहराई का पता नहीं चलता और वाहन उसमें आकर फंस जाते हैं। कईबार ऐसा हुआ है की वाहन पलट भी गए हैं, जिससे दो-तीन दिनों तक यातायात ठप हो जाता है। व्यापारी, नगरवासी से लेकर आसपास क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी का माहौल है।