धुएं के कारण बजा बैंक का इमरजेंसी सायरन, मची अफरातफरी

धुएं के कारण बजा बैंक का इमरजेंसी सायरन, मची अफरातफरी

- रात में ही पहुंची पुलिस, तफ्तीश के बाद मिला चैन

केटी न्यूज/डुमरांव

शुक्रवार की देर रात पुराना भोजपुर चौक के पास स्थित इंडियन बैंक का इमरजेंसी सायरन अचानक बजने लगा। जिससे आस पास के लोगों मे हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना नया भोजपुर ओपी पुलिस व डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी को दी। बैंक मे किसी संभावित खतरे को भांप पुलिसकर्मी रात मे ही दौड़े भागे पुराना भोजपुर पहुंचे।

पुलिस के पहुंचने पर भी सायरन बज रहा था। रात 10 बजे के करीब पुलिस टीम ने बैंक खुलवा उसकी तस्दीक की। लेकिन बैंक का कोना कोना छान मारने के बावजूद अंदर कुछ नहीं मिला। हालांकि बैंक के अंदर धुआं भरा हुआ था। इधर बैंक क बाहर सड़क किनारे कुछ लोग आग जलाकर छोड़ दिए थे।

इसी धुएं के कारण अगलगी के खतरे को भांप बैंक का इमरजेंसी सायरन सिस्टम ऐक्टिव हो गया था। बता दें कि बैंकों की सुरक्षा के लिए कई आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है जो अगलगी या लूटेरों के खतरों को भांप भी इमरजेंसी सायरन को ऐक्टिव कर सकता है। इस बात की तसल्ली होते ही पुलिस टीम वापस लौट आई। हालांकि इस घटना में पुलिस की तत्परता तथा बैंकों की

तकनीकी रूप से मजबूत सुरक्षा व्यवस्था से स्थानीय गांव के ग्रामीण खुश दिखे। नया भोजपुर ओपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इमरजेंसी सायरन बजने की सूचना पर रात में पुलिस टीम पुराना भोजपुर गई थी। धुएं के कारण सायरन का सेंसर ऐक्टिव हो गया था।