सीमा पर नाकाम हुई तस्करों की चाल, पशु आहार की ओट में छुपाई गई 1081 लीटर शराब पकड़ी गई

बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी को धता बताने के लिए तस्कर लगातार नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं, लेकिन उत्पाद विभाग की सतर्कता उनके मंसूबों पर लगातार पानी फेर रही है। सोमवार की सुबह रामपुर-देवल अंतरराज्यीय मार्ग पर की गई सघन जांच के दौरान उत्पाद पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल करते हुए पशु आहार की आड़ में लाई जा रही भारी मात्रा में शराब जब्त की।

सीमा पर नाकाम हुई तस्करों की चाल, पशु आहार की ओट में छुपाई गई 1081 लीटर शराब पकड़ी गई

-- रामपुर-देवल अंतरराज्यीय मार्ग पर उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, पिकअप जब्त, चालक फरार

केटी न्यूज/चौसा

बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी को धता बताने के लिए तस्कर लगातार नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं, लेकिन उत्पाद विभाग की सतर्कता उनके मंसूबों पर लगातार पानी फेर रही है। सोमवार की सुबह रामपुर-देवल अंतरराज्यीय मार्ग पर की गई सघन जांच के दौरान उत्पाद पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल करते हुए पशु आहार की आड़ में लाई जा रही भारी मात्रा में शराब जब्त की।उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब की बड़ी खेप प्रवेश करने वाली है। इसके बाद सीमावर्ती इलाके में वाहनों की सघन जांच शुरू की गई।इसी दौरान चेकपोस्ट पर जांच से बचने के प्रयास में एक पिकअप वाहन तेजी से भागने लगा।

उत्पाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए निकृष-सगरांव मार्ग पर वाहन का पीछा कर उसे रोक लिया। हालांकि चालक मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा, लेकिन वाहन को जब्त कर लिया गया।जब पिकअप की तलाशी ली गई तो ऊपर से लदा पशु आहार सामान्य प्रतीत हो रहा था, लेकिन नीचे छिपाकर रखी गई शराब की पेटियां देख अधिकारी भी चौंक गए। जांच में सामने आया कि तस्करों ने पशु आहार को ढाल बनाकर शराब की खेप छुपाई थी, ताकि शक न हो सके।जब्त पिकअप (संख्या जेएच 10-एएक्स/4348) से 75 पेटी ब्ल्यू लाइम देशी शराब तथा पीएम स्पेशल व्हिस्की की 47 पेटियां बरामद की गईं।

कुल मिलाकर लगभग 1081 लीटर शराब जब्त की गई है, जिसे उत्तर प्रदेश से बिहार के विभिन्न इलाकों में खपाने की तैयारी थी।इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व कर रहीं एसआई प्रिया कुमारी ने बताया कि फरार चालक की पहचान की जा रही है और संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सीमावर्ती मार्गों पर निगरानी और सख्त की जाएगी, ताकि शराब तस्करी के नेटवर्क को जड़ से तोड़ा जा सके।इस कार्रवाई के बाद इलाके में शराब तस्करों के बीच खलबली मची हुई है और उत्पाद विभाग ने यह साफ संकेत दे दिया है कि किसी भी सूरत में कानून से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।