ब्रह्मपुर में आर्म्स के साथ तस्वीर शुट करना पड़ा महंगा, दो गिरफ्तार

जिले में आर्म्स के साथ तस्वीर शुट कराना आम फैशन बनता जा रहा है। जिसे रोकने के पुलिस ने कमर कस लिया है। जैसे ही तस्वीर वायरल हो रही है। पुलिस गिरफ्तार करने में कोई कसर नही छोड़ तुरंत हावालात पहुंचा रही है। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है

ब्रह्मपुर में आर्म्स के साथ तस्वीर शुट करना पड़ा महंगा, दो गिरफ्तार

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर

जिले में आर्म्स के साथ तस्वीर शुट कराना आम फैशन बनता जा रहा है। जिसे रोकने के पुलिस ने कमर कस लिया है। जैसे ही तस्वीर वायरल हो रही है। पुलिस गिरफ्तार करने में कोई कसर नही छोड़ तुरंत हावालात पहुंचा रही है। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर दुरी पर निवास करने के लिए अंशु पाण्डेय व गुड्डु पाण्डेय आर्म्स लेकर तस्वीर वायरल हो रही है।

जो कि डांस कार्यक्रम के दौरान की है। जहां दोनों युवक महिला डांसर को पिस्टल की नोक पर डांस करा पैसा के रहे है।  जिसके बाद बक्सर एसपी शुभम आर्य ने डीआईयू टीम के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी के लिए भेजा गया। जिसके बाद दोनों युवकों की गिरफ्तारी की गयी है। पूछताछ के दौरान बहुत कुछ जानकारी मिली है। परन्तु आर्म्स बरामद नही हुआ है। बक्सर एसपी शुभम आर्य ने अपराध व अपराधिक घटनाओं से जुड़े लोगों की खैर नही है। उनका सिर्फ एक ही जगह है उन्हें हावालात में पहुंचाना।