नावानगर में गांजा तस्करी पर पुलिस का शिकंजा
नावानगर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार के निर्देश पर केसठ गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जहां से गांजा तस्करी के एक मामले का खुलासा हुआ।
केटी न्यूज/नावानगर
नावानगर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार के निर्देश पर केसठ गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जहां से गांजा तस्करी के एक मामले का खुलासा हुआ। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक युवक को गांजा के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान केसठ निवासी महेश कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार आरोपी अवैध रूप से गांजा की पुड़िया बनाकर स्थानीय बाजार में बिक्री करने की तैयारी में था। तलाशी के दौरान उसके घर से 85 पुड़िया गांजा बरामद किया गया, जिसका कुल वजन 215 ग्राम बताया गया है। बरामद गांजा को जब्त कर आरोपी से पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

